क्या है SBI Student Loan? इसे कौन और किस-किस पढ़ाई के लिए ले सकता है? यहां जानें सबकुछ
SBI Student Loan: देश और विदेश की एजुकेशन का खर्च काफी बढ़ गया है. अगर आप अपने लिए या फिर अपने बच्चे के लिए Education Loan लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गईं डीटेल्स में सभी फायदे जान सकते हैं.
SBI Student Loan: देश में जो स्टूडेंट्स और स्टूडेंट्स की फैमिली उनकी एजुकेशन का खर्चा नहीं उठा सकते हैं, वो एजुकेशन लोन का सहारा ले सकते हैं. बैंक छात्रों की एजुकेशन के लिए लोन ऑफर करते हैं. एसबीआई भी स्टूडेंट लोन ऑफर करता है. ये एक टर्म लोन होता है, जो इंडियन स्टूडेंट्स को देश और विदेश में हायर एजुकेशन के लिए दिया जाता है.
हायर एजुकेशन के लिए ले सकते हैं Loan
अगर आप भी अपने लिए या फिर अपने बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो एसबीआई स्टूडेंट लोन ले सकते हैं. SBI की तरफ से ये देश में UGC / AICTI / IMC / सरकार द्वारा अनुमोदित कॉलेजों / विश्वविद्यालयों के रेगुलर टेक्निकल और प्रोफेशनल डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सहित स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावा कई चीज़ों के लिए दिया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा केंद्र सरकार या राज्य सरकार की तरफ से भी अप्रूव्ड टीचर ट्रेनिंग, नर्सिंग कोर्स के लिए एजुकेशन लोन दिया जाता है. वहीं SBI student loan रेगुलर डिग्री/डिपलोमा कोर्स जैसे की Aeronautics, पॉयलेट ट्रेनिंग, शिपंग भी देता है. इसके Civil Aviation/Shipping/Relevant Regulatory Authority की तरफ से डायरेक्टर जनरल अप्रूवल देते हैं.
क्या हैं स्टूडेंट लोन के फायदे
- लोन लेने पर आपको इसमें इंट्रस्ट रेट कम देना होता है.
- स्टूडेंट्स के लिए ब्याज में रियायत मिलती है.
- 7.5 लाख रुपए तक के लोन के लिए किसी कोलैटरल सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होगी.
- 20 लाख तक के लोन पर कोई Processing Fees नहीं लगती.
- पाठ्यक्रम पूरा होने के 1 साल बाद Repayment शुरू होता है.
- पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद 15 साल तक लोन चुकाने की सुविधा मिलती है.
- 4 लाख रुपये तक के लोन पर कोई डेडलाइन नहीं है.
लोन की रकम, ब्याज और प्रोसेसिंग फीस
- देश में एजुकेशन के लिए 50 लाख रुपये का लोन
- विदेश में पढ़ाई के लिए 1.50 करोड़ रुपये का लोन
- SBI स्टूडेंट लोन की प्रभावी ब्याज दर 8.65% है
- लेकिन स्टूडेंट्स के लिए ब्याज में 0.50% की छूट है
- वहीं 20 लाख रुपये तक के लोन पर प्रोसेसिंग फीस शून्य है
- वहींम20 लाख रुपये से ज्यादा के लोन पर 10,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस है
SBI स्टूडेंट लोन में क्या-क्या कवर होता है?
- कॉलेज/स्कूल/छात्रावास/परीक्षा/प्रयोगशाला की फीस.
- पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक किताबें/उपकरण/वर्दी और कंप्यूटर की खरीद। (पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए देय कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 20%)
- कॉशन डिपॉजिट/बिल्डिंग फंड/रिफंडेबल डिपॉजिट. (पूरे कोर्स के लिए ट्यूशन फीस का अधिकतम 10%)
- विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च/पैसेज मनी.
- अध्ययन टूर, प्रोजेक्ट वर्क और 50 हजार रुपये तक के दुपिहया वाहन की कीमत के अलावा अन्य खर्चे शामिल हैं.
04:26 PM IST