SBI Special FD Scheme: 31 मार्च को खत्म हो रही यह स्पेशल एफडी, 5 लाख के निवेश पर ₹43000 का ब्याज
SBI Special FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जिसे अमृत कलश के नाम से जाना जाता है वह 31 मार्च को खत्म हो रही है. इस स्कीम में 400 दिनों के भीतर 5 लाख के निवेश पर 43000 रुपए का केवल ब्याज मिलता है.
SBI Special FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से संचालित स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) 31 मार्च 2023 को खत्म हो रही है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक ने 15 फरवरी 2023 को इस स्पेशल एफडी स्कीम को शुरू किया था. इसका नाम अमृत कलश (Amrit Kalash Scheme) रखा गया है. यह 400 दिनों की एफडी. आइए इस स्कीम के बारे में सबकुछ जानते हैं.
400 दिनों का होता है यह एफडी
SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जिसे अमृत कलश (SBI Special FD Amrit Kalash)के नाम से जाना जाता है, यह 400 दिनों का होता है. इंडिविजुअल के लिए इंटरेस्ट रेट 7.10 फीसदी है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट 7.60 फीसदी है. यह इंटरेस्ट रेट बैंक के स्पेशल वी-केयर स्कीम से भी ज्यादा है. SBI We-care फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 5-10 सालों की होती है. इसमें इंडिविजुअल के लिए इंटरेस्ट रेट 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है.
43 हजार रुपए का मिलेगा ब्याज
SBI FD Calculator के मुताबिक, अगर कोई सीनियर सिटीजन अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash Scheme) में 5 लाख रुपए निवेश करता है तो 400 दिन बाद उसे कुल 5 लाख 43 हजार 2 रुपए मिलेंगे. मतलब, एक साल से कुछ ज्यादा समय बाद उसे केवल इंटरेस्ट के रूप में 43 हजार रुपए मिलेंगे. बता दें कि इसमें ब्याज का हिसाब तिमाही तिमाही कम्पाउंड के आधार पर होता है.
31 मार्च तक यह सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेट बैंक ने जनरल फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Fixed Deposit Rates) पर आखिरी बार 15 फरवरी को इंटरेस्ट में बदलाव किया था. बैंक जनरल पब्लिक को मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.50 फीसदी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:33 PM IST