SBI Alert: एसबीआई के ग्राहक इस नंबर को मोबाइल में जरूर सेव कर लें, 5 जरूरी कामों के लिए करना है बस एक कॉल
SBI Alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए टोल फ्री नंबर को जारी किया है. इसकी सुविधा 24X7 उपलब्ध होगी. अगर ATM ब्लॉक कराना है, एटीएम पिन जेनरेट करना है, फ्रॉड की शिकायत करनी है तो इन नंबर्स पर कॉल करें.
SBI Alert: अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो बैंक ने एक नया नंबर जारी किया गया है. बैंक ने ट्वीट कर और अपने सभी ग्राहकों को ईमेल भेजकर इसकी सूचना दी है. यह एसबीआई का नया कॉन्टैक्ट सेंटर नंबर है. इन नंबर्स को आसानी से याद भी किया जा सकता है. आगे से बैंकिंग संबंधित पांच प्रमुख कामों के लिए इस नंबर पर संपर्क करना है. बैंक की तरफ से भेजे गए ईमेल के मुताबिक, अकाउंट बैलेंस पता करने और आखिरी 5 ट्रांजैक्शन संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए इन नंबर्स पर कॉल किया जा सकता है.
ATM ब्लॉक कराने और पिन जेनरेट में भी करें कॉल
अगर आप बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट यानी SBI Yono, SBI Lite या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं और किसी तरह की परेशानी होती है तो इन नंबर पर कॉल कर मदद ली जा सकती है. अगर ATM कार्ड खो गया या तो ब्लॉक करने के लिए भी इसी नंबर पर कॉल करना है. अगर एटीएम कार्ड री-इश्यू करवाना है या फिर नए कार्ड का पिन जेनरेट करना है तो भी इन नंबर्स पर कॉल करें.
गलत ट्रांजैक्शन, नया चेक बुक के लिए संपर्क करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपके अकाउंट से, कार्ड से या फिर इंटरनेट बैंकिंग की मदद से गलत ट्रांजैक्शन किया गया है तो इसकी शिकायत भी इसी नंबर पर करना है. अगर कोई कंप्लेन किया है तो उसकी ट्रैकिंग स्टेटस भी इसी नंबर पर पता लगाया जा सकता है. TDS डिटेल मंगवाने के लिए और डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट पाने के लिए भी इसी नंबर पर कॉल करना है. नया चेक बुक जारी करने या फिर डिस्पैच स्टेटस पता करने के लिए भी इसी नंबर पर कॉल करना है.
Dial our new easy-to-remember number for banking assistance on the go! Call the SBI Contact Centre toll-free at 1800 1234 OR 1800 2100 #SBI #SBIContactCentre #TollFree #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/uhWsC6lyDU
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 18, 2022
ये दो नंबर जारी किए गए हैं
ऊपर के पांच कामों के लिए आप 1800 1234 या 1800 2100 पर संपर्क कर सकते हैं. यह टोल फ्री नंबर है. ये नंबर आसानी से याद भी रखे जा सकते हैं. सुविधा के लिए आप इन्हें अपने मोबाइल फोन में सेव कर रख लें. यह सुविधा 24x7 के लिए उपलब्ध होगी. बैंक के दूसरे टोल फ्री नंबर - 1800 11 22 11 और 1800 425 3800 काम करते रहेंगे.
02:24 PM IST