SBI के YONO ऐप से बुक करें ये Hyundai की ये कार, 4 साल तक मिलेगा ये फायदा
आपको हुंडई की i10 ग्रैंड (Hyundai i10 Grand) कार पसंद है आप इसे खरीदने वाले हैं तो इस गाड़ी को SBI के YONO ऐप के जरिए बुक करें.
SBI के ऐप से बुक करें कार और आकर्षक तोहफा (फाइल फोटो)
SBI के ऐप से बुक करें कार और आकर्षक तोहफा (फाइल फोटो)
अगर आप कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लाया है. आपको ह्युंदई की i10 ग्रैंड (Hyundai i10 Grand) कार पसंद है और आप इसे खरीदने वाले हैं तो SBI YONO ऐप के जरिए बुक करें. इस तरह कार बुक करने पर आपको 4 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी.
100 ग्राहकों को मिलेगा ऑफर का फायदा
भारतीय स्टेट बैंक के इस ऑफर का फायदा 100 लकी ग्राहकों को मिलेगा, जो YONO ऐप के जरिए कार बुक करेंगे. ये ऑफर सिर्फ 30 सितम्बर 2019 तक के लिए वैलिड रहेगा.
ऐसे बुक करें कार
YONO ऐप से कार बुक करने के लिए सबसे पहले आपको SBI का YONO ऐप डाउनलोड कर के उसमें लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद ऐप में दिए गए SHOP विकल्प में जा कर ऑटोमोबाइल ऑप्शन चुनना होगा. यहां से गाड़ी बुक की जा सकेगी.
बैंक लाया फेस्टिव ऑफर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) त्योहारों पर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. 01 सितम्बर से बैंक अलग - अलग कैटेगरी में अपने रीटेल बैंकिंग ग्राहकों को सस्ते और कई फायदों के साथ लोन देने की तैयारी कर रही है. ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन पर बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा. कुछ मामलों में ग्राहकों को प्री एप्रूव्ड लोन दिया जाएगा.
कार खरीदना हुआ आसान
त्योहारों के दौरान SBI कार लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा. वहीं ग्राहकों को कार खरीदने के लिए 8.70 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा. ब्याज में भी किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी. अगर कोई ग्राहक बैंक के डिजिटल प्लेटफार्म जैसे YONO या बैंक की वेबसाइट के जरिए लोन अप्लाई करता है तो उसे ब्याज में 25 बेसिस प्वाइंट की छूट दी जाएगी. नौकरी करने वाले लोगों को कार की ऑनरोड प्राइस पर 90 फीसदी तक लोन दिया जाएगा.
त्योहारों के दौरान SBI कार लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा. वहीं ग्राहकों को कार खरीदने के लिए 8.70 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा. ब्याज में भी किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी. अगर कोई ग्राहक बैंक के डिजिटल प्लेटफार्म जैसे YONO या बैंक की वेबसाइट के जरिए लोन अप्लाई करता है तो उसे ब्याज में 25 बेसिस प्वाइंट की छूट दी जाएगी. नौकरी करने वाले लोगों को कार की ऑनरोड प्राइस पर 90 फीसदी तक लोन दिया जाएगा.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Sep 02, 2019
09:57 AM IST
09:57 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़