SBI का ये डेबिट कार्ड है आपके पास! फूड ऑर्डर पर भारी डिस्काउंट पाने का है मौका, ऐसे बचा सकते हैं पैसे
SBI debit card October 2022 offers: एसबीआई रुपे डेबिट कार्ड पर फिलहाल रुपे फेस्टिव कार्निवाल के तहत मैकडॉनल्ड में फूड ऑर्डर करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा फूड फ्री मिलेगा.
SBI debit card October 2022 offers: क्या आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर हैं और आपके पास डेबिट कार्ड है? अगर हां, तो आपके पास इसका फायदा लेने का यह सही टाइम है. आप फूड ऑर्डर पर डिस्काउंट पा सकते हैं. अगर आपके पास मास्टरकार्ड (Mastercard) है तो 31 अक्टूबर 2022 तक इस ऑफर का बेनिफिट ले सकते हैं. अगर आपके पास रुपे कार्ड (Rupay) है तो आप 31 दिसंबर 2022 तक फायदा ले सकते हैं.
मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड पर ऑफर
अगर आपके पास एसबीआई का मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड है तो आप जोमैटो पर फूड ऑनलाइन करने पर डिस्काउंट पा सकते हैं. बैंक के मुताबिक, इस डेबिट कार्ड के जरिये जोमैटो पर 20 प्रतिशत ऑफ ले सकते हैं. हां, इसके लिए आपके ऑर्डर की वैल्यू कम से कम 349 रुपये होनी चाहिए. इस पूरे पीरियड के दौरान एक कार्ड पर मैक्सिमम दो बार बेनिफिट ले सकते हैं. यह ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक के लिए है.
Meals taste better with deals! Order your favourite food on Zomato with your SBI Mastercard Debit Card and enjoy delightful discounts.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 13, 2022
Visit https://t.co/2XyrYrHtrI to know more.
*T&Cs apply.#SBI #DebitCard #Zomato #Offers #AmritMahotsav pic.twitter.com/qzsNkzrptK
एसबीआई रुपे डेबिट कार्ड पर क्या मिलेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपके पास रुपे डेबिट कार्ड (SBI Rupay Debit Card) है तब भी आप 31 दिसंबर 2022 तक ऑफर का फायदा ले सकते हैं. एसबीआई रुपे डेबिट कार्ड पर फिलहाल रुपे फेस्टिव कार्निवाल के तहत मैकडॉनल्ड में फूड ऑर्डर करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा फूड फ्री मिलेगा. हालांकि यह ऑफर फिलहाल पश्चिम और दक्षिण भारत के लिए है. इस ऑफर के तहत अगर आप कम से कम 249 रुपये का फूड ऑर्डर करते हैं तो मैकडॉनल्ड की तरफ से मैकवेजी या मैकचिकन बर्गर फ्री में मिलेगा.
इस ऑर्डर के लिए पेमेंट के समय आपको एक प्रोमोकोड RUPAYMCD249 डालना होगा. इसी तरह, अगर आप चाहें तो इतनी राशि के ऑर्डर पर मैक आलू टिक्की या मैकपिज्जा पफ या चिकन कबाब फ्री में मिलेगा,लेकिन इसके लिए आपको एक प्रोमोकोड RUPAYMCDPUFF का इस्तेमाल करना होगा.
इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 3 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी फ्री
अगर आप एसबीआई डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) से इलेक्ट्रॉनिक्स या होम अप्लायंसेस खरीदते हैं तो आपको 3 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी फ्री में ऑफर की जाएगी. इस ऑफर का फायदा आप 31 दिसंबर 2022 तक ले सकते हैं.
04:17 PM IST