SBI की FD पर आज से बदल गईं ब्याज दरें, जानिये अब कितना मिलेगा रिटर्न
SBI: जब से आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है, कई बैंकों ने अपने-अपने एफडी दरों में कटौती कर दी है. हाल में Axis Bank, HDFC Bank, Punjab National Bank, Kotak Mahindra Bank ने एफडी रेट में कटौती की है.
यह बदलाव आज से यानी 10 नवंबर 2019 से लागू हो गया है. (जी बिजनेस)
यह बदलाव आज से यानी 10 नवंबर 2019 से लागू हो गया है. (जी बिजनेस)
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों में बदलाव किया है. यह बदलाव आज से यानी 10 नवंबर 2019 से लागू हो गया है. बैंक ने यह फैसला बैंक में पर्याप्त लिक्विडिटी के लिए लिया है. नई एफडी दरें रिटेल के साथ-साथ बल्क टर्म डिपॉजिट के लिए भी लागू हैं. बैंक ने एक साल से लेकर दो साल से कम तक के लिए एफडी (रिटेल) जमा पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है. इसी तरह, बल्क टर्म डिपॉजिट में ब्याज दर तय मेच्योरिटी पीरियड के लिए 0.30 प्रतिशत से लेकर 0.75 प्रतिशत तक कम की है.
जब से आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है, कई बैंकों ने अपने-अपने एफडी दरों में कटौती कर दी है. एसबीआई 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक और 46 दिन से लेकर 179 दिनों तक की एफडी पर 4.50 से लेकर 5.50 प्रतिशत ब्याज देता है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, वैसी एफडी जो 180 दिन से लेकर 210 दिन और 211 दिन से लेकर एक साल से कम समय तक में मेच्योर होता है, उस पर एसबीआई 5.80 प्रतिशत ब्याज देगा. बता दें, इससे पहले एसबीआई ने 10 अक्टूबर को एफडी के रेट में बदलाव किया था.
2 करोड़ रुपये से कम पर रिटेल एफडी की नई दरें (प्रतिशत में सालाना)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
2 करोड़ रुपये से ज्यादा पर रिटेल एफडी की नई दरें (प्रतिशत में सालाना)
एसबीआई ने एक साल से लेकर दो साल से कम समय वाली एफडी पर ब्याज में कटौती की है जो अब यह 6.25 प्रतिशत मिलेगा. साथ ही जो एफडी दो साल से लेकर 10 साल में मेच्योर होगा उस पर ब्याज 6.25 प्रतिशत ही मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हां, सीनियर सिटीजन को पहले की तरह 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्य़ाज मिलेगा. हाल में Axis Bank, HDFC Bank, Punjab National Bank, Kotak Mahindra Bank ने एफडी रेट में कटौती की है.
01:11 PM IST