Coronavirus: SBI के कर्मचारी प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान करेंगे 100 करोड़ रुपये
SBI latest news: एसबीआई के कर्मचारियों ने तय किया है कि वह सब मिलकर प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 100 करोड़ रुपये का दान करेंगे. इसके लिए बैंक के लगभग 2,56,000 कर्मचारी दो दिनों का अपना वेतन इस मद में डालेंगे.
सरकार ने उद्योग जगत से इस फंड में और मदद की अपील की है. (रॉयटर्स)
सरकार ने उद्योग जगत से इस फंड में और मदद की अपील की है. (रॉयटर्स)
SBI latest news: कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी भयंकर महामारी से लड़ने के लिए हर तरफ से प्रधानमंत्री केयर्स फंड (PM CARES Fund) में सहयोग की राशि लगातार मिल रही है. इसी कड़ी अब देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कर्मचारी भी आगे आए हैं. एसबीआई के कर्मचारियों ने तय किया है कि वह सब मिलकर प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 100 करोड़ रुपये का दान करेंगे. इसके लिए बैंक के लगभग 2,56,000 कर्मचारी दो दिनों का अपना वेतन इस मद में डालेंगे.
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार (SBI Chairman Rajneesh Kumar) ने कहा कि एसबीआई के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे सभी कर्मचारी स्वेच्छा से अपने दो दिनों का वेतन प्रधानमंत्री केयर्स फंड में करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को एक साथ मिलकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मुकाबला करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई में सरकार के साथ पूरी तरह खड़े हैं.
बैंक ने कहा है कि देशभर में जारी लॉकडाउन (lockdown) के बीच हम अपने कस्टमर को अपनी सेवाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बैंक कोरोनावायरस के इस दौर में लोगों को मदद के लिए लगातार तैयार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री केयर्स फंड कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सहयोग पाने के लिए बनाया गया है. एसबीआई ने पिछले सप्ताह ही कोरोनावायरस के लड़ने में सरकार का सहयोग करने की बात कही थी. इसमें बैंक अपनी सीएसआर एक्टिविटी के एक हिस्से में वित्तीय वर्ष 2019-20 के सालाना लाभ का 0.25 प्रतिशत हिस्सा खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इससे पहले देश में कई उद्योगति, जाने-माने सेलिब्रिटी और आम नागरिकों ने भी प्रधानमंत्री केयर्स फंड में अपना सहयोग किया है. टाटा ग्रुप ने 1500 करोड़ रुपये की मदद की है. सरकार ने उद्योग जगत से इस फंड में और मदद की अपील की है और साथ ही कहा है कि इस राशि पर टैक्स छूट का भी फायदा देगी.
05:08 PM IST