SBI कस्टमर्स के लिए महंगा हो जाएगा लोन, बैंक ने फिर किया MCLR में इजाफा, यहां देखें लेटेस्ट रेट
SBI Interest Rate: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने MCLR दरों में 10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. नई दरें 15 जुलाई से लागू होंगी. आइए देखते हैं बैंक के नए MCLR रेट्स.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SBI Interest Rate: भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर्स के लिए लोन लेना महंगा होने जा रहा है. बैंक ने एक बार फिर से अपने मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट में इजाफा करने का फैसला किया है. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने विभिन्न टेन्योर वाले MCLR की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बैंक ने बताया कि नई दरें कल यानि 15 जुलाई से लागू होने जा रही है. MCLR की दरों में इजाफे का सीधा असर कस्टमर्स के EMI पर पड़ता है. आइए जानते हैं कि क्या है बैंक की नई MCLR दरें.
क्या हैं लेटेस्ट रेट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक के ओवरनाइट से लेकर 3 महीने तक वाले MCLR पर अब 7.05 फीसदी के बजाए 7.15 फीसदी ब्याज लगेगा. वहीं, 6 महीने वाले एमसीएलार पर 7.35 के बजाए 7.45 फीसदी और 1 साल वाले MCLR पर 7.40 के बजाए 7.50 फीसदी ब्याज देना होगा.
TRENDING NOW
बैंक के मुताबिक, 15 जुलाई से कस्टमर्स को 2 साल वाले MCLR के लिए 7.60 फीसदी के बजाए 7.70 और 3 साल वाले MCLR के लिए 7.70 के बजाए 7.80 फीसदी ब्याज देना होगा.
पिछले महीने भी हुआ था इजाफा
पिछले एक महीने में SBI ने दूसरी बार MCLR में बढ़ोतरी की है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने इससे पहले 15 जून को MCLR को संशोधित किया था. MCLR में हुई इस बढ़त के साथ ही अब बैंक के कस्टमर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा EMI देना होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
RBI ने अपनाया कड़ा रुख
देश में मुद्रास्फीति को काबू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. केंद्रीय बैंत ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह अगस्त में भी अपनी अगली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में पॉलिसी दरों को संशोधित करने वाला है. इसके पहले भी RBI ने दो बार- मई और जून में ब्याज दरों में इजाफा किया है.
RBI द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद से सभी प्रमुख बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है.
06:37 PM IST