SBI ने अपने ग्राहकों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, सस्ता होगा होम और ऑटो लोन
स्टेट बैंक ने पहली जनवरी से एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) में कटौती करने का ऐलान किया है. इस कटौती के बाद यह 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी पर आ जाएगी.
भारतीय स्टेट बैंक ने इससे पहले दिसंबर में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कटौती थी.
भारतीय स्टेट बैंक ने इससे पहले दिसंबर में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कटौती थी.
नया साल आ रहा है और तमाम कंपनियां अपने ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट दे रही हैं. इस कड़ी में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने ग्राहकों को नए साल पर एक बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने लोन की दरों में कटौती करके ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाले ईएमआई के बोझ को कम किया है.
स्टेट बैंक ने पहली जनवरी से एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) में कटौती करने का ऐलान किया है. इस कटौती के बाद यह 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी पर आ जाएगी.
एसबीआई ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME), हाउसिंग और रिटेल लोन के फ्लोटिंग रेट को ईबीआर से जोड़ने का फैसला किया है. इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिन्होंने घर या गाड़ी के लिए लोन लिया हुआ है. एसबीआई के इस कदम से हर महीने दी जाने वाली किस्त में कमी आएगी.
TRENDING NOW
#BreakingNews | #SBI ने लेंडिंग दरों में 0.25% (8.05% से घटकर 7.80%) की कटौती, 1 जनवरी से लागू होंगी नई दरें pic.twitter.com/QFDjIooyrk
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2019
एमसीएलआर में कटौती
भारतीय स्टेट बैंक ने इससे पहले दिसंबर में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कटौती थी. इस कटौती के बाद एमसीएलआर की दर 8 फीसदी से कम होकर 7.90 फीसदी हो गई. ये दरें 10 दिसंबर से लागू हुई हैं.
आरबीआई के आदेश पर उठाया यह कदम
बता दें कि इस साल अक्टूबर में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी तरह के पर्सनल, होम, रिटेल लोन और छोटे कारोबारियों को मिलने वाले लोन की दर एक्सटर्नल बेंचमार्क के तहत की जाएगी.
कार खरीदने पर भारी डिस्काउंट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कार खरीदने के लिए अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर दिया है. 31 दिसम्बर तक SBI के YONO ऐप के जरिए कार बुक करते हैं तो आपको गाड़ी की खरीद पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Auto loan पर भी आकर्षक छूट मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस ऑफर के तहत आप महिंद्रा मराज्जो (Mahindra Marazzo) गाड़ी SBIYONO के जरिए बुक कर सकते हैं. इन गाड़ियों की बुकिंग पर आपको लगभग 1.86 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. SBI की ओर से दी जा रही छूट में गाड़ी के साथ एसेसरीज भी दी जाएंगी. SBI YONO के जरिए अगर आप महिंद्रा मराज्जो (Mahindra Marazzo) गाड़ी बुक करते है तो आपको लगभग 50,000 रुपये तक की एसेसरीज भी मिलेगी. ये ऑफर सिर्फ 31 दिसम्बर तक के लिए है.
01:18 PM IST