अच्छी खबर! SBI ने की ब्याज दर में 0.75% की भारी कटौती, सस्ता होगा लोन, घटेगी EMI
SBI interest rate: एसबीआई (SBI) ने आरबीआई (RBI) की रेपो दर (Repo Rate) में 0.75 प्रतिशत कटौती का पूरा लाभ कर्ज लेने अपने ग्राहकों तक पहुंचाया है. अब बैंक से कर्ज लेना सस्ता होगा और इसका असर ईएमआई पर भी पड़ेगा.
30 साल के लिए एक लाख रुपये के होम लोन की ईएमआई पर 52 रुपये की राहत मिलेगी.(रॉयटर्स)
30 साल के लिए एक लाख रुपये के होम लोन की ईएमआई पर 52 रुपये की राहत मिलेगी.(रॉयटर्स)
SBI interest rate: सबसे बड़े घरेलू बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी है. एसबीआई (SBI) ने आरबीआई (RBI) की रेपो दर (Repo Rate) में 0.75 प्रतिशत कटौती का पूरा लाभ कर्ज लेने अपने ग्राहकों तक पहुंचाया है. बैंक ने बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर और रेपो दर से जुड़े कर्ज लेने वालों के लिये दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर दी है. इसके साथ ही अब बैंक से कर्ज लेना सस्ता होगा और इसका असर ईएमआई पर भी पड़ेगा.
ताजा घोषणा के बाद एसबीआई का बाहरी मानक दर (EBR) 7.80 प्रतिशत से घटकर 7.05 प्रतिशत सालाना हो गई है. इसी तरह, रेपो से जुड़ी उधारी दर (RLLR) की दर भी 7.40 प्रतिशत से घटकर 6.65 प्रतिशत सालाना हो गई है. नई दरें 1 अप्रैल 2020 से लागू हो जाएंगी
होम लोन इतना होगा सस्ता
एसबीआई के ताजा फैसले के बाद 30 साल के लिए एक लाख रुपये के होम लोन की ईएमआई पर 52 रुपये की राहत मिलेगी. हालांकि बैंक ने कहा है कि वह एमसीएलआर पर फैसला 20 अप्रैल को होने वाली एएलसीओ मीटिंग के दौरान लेगा. माना जा रहा है कि आरबीआई के ताजा और जोरदार रेट कट का असर आने वाले दिनों में एमसीएलआर के अगली समीक्षा में देखने को मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें, आरबीआई ने कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने को लेकर बैंकों के धन की लागत कम करने और उनके पास धन की उपलब्धता बढाने के साथ साथ संकट के इस दौर कर्जदारों को कर्ज की मासिक किस्त जमा करने की तीन माह की मोहलत दिलाने जैसे कई बड़े कदमों की शुक्रवार को घोषणा की.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अप्रत्याशित और लीक से हट कर किए गए इन निर्णयों में केद्रीय बैंक ने अपनी महत्वपूर्ण रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की एक दशक से भी अधिक समय की सबसे बड़ी कटौती और 3.74 लाख करोड़ रुपये की नकदी डाले जाने के उपाय शामिल हैं.
08:17 AM IST