SBI कस्टमर्स के लिए खबर! बैंक ने लॉन्च की नई SMS सर्विस, अब सेकेंड्स में चेक करें FASTag बैलेंस
एसबीआई का फास्टैग यूज करने वाले कस्टमर अब अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7208820019 पर एक SMS भेजकर अपना SBI FASTag बैलेंस जान सकते हैं. बैंक ने यह भी बताया है कि आपको मैसेज कैसे भेजना है.
Representative Image.
Representative Image.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक नई सर्विस इंट्रोड्यूस की है. बैंक ने FASTag का बैलेंस चेक करने के लिए अब SMS सर्विस शुरू कर रहा है, जिसके जरिए अब सेकेंड्स में यूजर फास्टैग का बैलेंस जान सकेंगे. बैंक ने शनिवार, 9 सितंबर को एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. इसमें बताया गया है कि एसबीआई का फास्टैग यूज करने वाले कस्टमर अब अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7208820019 पर एक SMS भेजकर अपना SBI FASTag बैलेंस जान सकते हैं. बैंक ने यह भी बताया है कि आपको मैसेज कैसे भेजना है.
अगर आपको एक गाड़ी पर लगे फास्टैग का बैलेंस जानना है तो आपको 7208820019 नंबर पर FTBAL लिखकर SMS भेजना होगा. वहीं, अगर आपके पास कई गाड़ियां हैं, और सबके फास्टैग का बैलेंस चेक करना है तो आपको लिखना होगा- FTBAL <Vehicle Number> और इसे 7208820019 पर भेज देना होगा.
Dear SBI FASTag Customer, send an SMS to 7208820019 from your registered mobile number to quickly know your SBI FASTag balance. #SBIFastag #SBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/mDQQgDl7Mv
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 10, 2022
मैसेज आपको SBI FASTag के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के अंदर ही आपको अपना फास्टैग बैलेंस पता चल जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FASTag गाड़ियों पर लगा एक स्टिकर होता है जो कि RFID (Radio Frequency Identification) तकनीक से काम करता है. टोल टैक्स जमा करने के लिए भारत में पिछले कुछ सालों में इसका तेजी से विस्तार हुआ है. आप गाड़ी के विंडस्क्रीन पर इसे लगा लेते हैं और फिर अगली बार टोल प्लाजा से गुजरते वक्त आपको कैश देने की जरूरत नहीं पड़ती. फास्टैग को स्कैन करने वाली मशीन आपके टैग को स्कैन कर लेती है और उस टैग से आपका जो भी अकाउंट लिंक होता है, उससे डायरेक्टली पैसे कट जाते हैं.
सड़क परिवहन मंत्रालय के Central Motor Vehicles Rules (CMVR), 1989 के तहत गाड़ियों पर फास्टैग लगाना 1 जनवरी, 2022 से अनिवार्य किया जा चुका है. यह नियम M और N क्लास की चारपहिया या इससे ज्यादा बड़ी गाड़ियां, जो या तो पैसेंजर ले जाती हैं या फिर मालढुलाई करती हैं, पर लागू होता है.
05:11 PM IST