SBI Digital Banking: एसबीआई के ग्राहकों को मिलते हैं ढेरों डिजिटल टूल, आप भी जरूर उठाएं इन सर्विसेज़ का फायदा
SBI Digital Banking Tools: डिजिटल होती दुनिया में बैंकिंग भी डिजिटाइज़्ड हो रही है. अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके लिए और भी क्या-क्या सर्विसेज़ अवेलेबल हैं.
Image Source: @TheOfficialSBI
Image Source: @TheOfficialSBI
अगर आप SBI (State Bank of India) के ग्राहक हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि पब्लिक सेक्टर का यह सबसे बड़ा बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की कई तरह की सर्विसेज़ देता है. डिजिटल होती दुनिया में बैंकिंग भी डिजिटाइज़्ड हो रही है. डोरस्टेप सर्विसेज़ के पॉपुलर होते इस वक्त में आपको भी इसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए. अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके लिए और भी क्या-क्या सर्विसेज़ अवेलेबल हैं.
इंटरनेट बैंकिंग
एसबीआई का www.onlinesbi.com पोर्टल ग्राहकों को कहीं भी, कभी भी रिटेल बैंकिंग की सुविधा देता है. इंटरनेट हो तो वो कहीं से बैंकिंग सुविधाएं जारी रख सकते हैं. इस फीचर के तहत आप कई
टास्क निपटा सकते हैं-
- अपने अकाउंट्स के बीच फंड ट्रांसफर करना.
- एसबीआई ब्रांच के किसी भी अकाउंट में थर्ड पार्टी ट्रांसफर.
- दूसरे बैंकों के अकाउंट के साथ इंटर बैंक ट्रांसफर.
- डिमांड ड्राफ्ट इशू करने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. नया अकाउंट खोलने, लोन अकाउंट बंद करने, चेक बुक इशू करने की भी सुविधा मिलती है.
- इंटरनेट बैंकिंग से किए गए ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट पाएं.
BHIM SBI Pay
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BHIM SBI Pay एसबीआई का यूपीआई ऐप है. इसके जरिए यूपीआई सुविधा देने वाले सभी अकाउंटहोल्डर्स को पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा देता है. इसपर स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग वगैरह भी कर सकते हैं.
SBIePay
SBI अकेला ऐसा बैंक है, जिसका अपना पेमेंट एग्रीगेटर है. SBIePay मर्चेंट साइट पर यूजरों को फास्ट और ईजी पेमेंट की सुविधा देता है. इसमें और भी कई वैल्यू ऐडेड सर्विसेज़ मिलती हैं. इसपर इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, NEFT, CSCs और ब्रांच पेमेंट के जरिए भी इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टिविटी मिलती है.
Mobile Banking
SBI अपने मोबाइल बैंकिंग फीचर के तहत ढेर सारे ऑप्शन देता है. मोबाइल बैंकिंग के लिए इसके कई ऐप्स हैं, जो कॉरपोरेट से लेकर रिटेल बैंकिंग तक के प्लेटफॉर्म देते हैं.
मोबाइल बैंकिंग के तहत SBI अपने कस्टमर्स को ये प्लेटफॉर्म्स देता है-
- Yono Lite SBI: रिटेल यूजर्स के लिए यह मोबाइल बैंकिंग ऐप है. इस ऐप के जरिए अकाउंटहोल्डर्स कहीं भी, कभी भी बैंकिंग कर सकते हैं. डेबिट कार्ड, mPassbook मैनेज कर सकते हैं. QR कोड बेस्ड पेमेंट कर सकते हैं. इसमें स्मार्ट वॉच बैंकिंग भी एक फीचर है.)
- SBI Quick: SBI ने मिस्ड कॉल बैंकिंग का यह नया फीचर जारी किया है. इसमें अकाउंटहोल्डर पहले से तय किए गए कीवर्ड्स या नंबर के साथ मिस्ड कॉल देकर या फिर SMS करके बैलेंस इन्क्वायरी, एटीएम कार्ड ब्लॉक करने, कार या होम लोन लेने की जानकारी सहित और भी कई इन्फॉर्मेशन एक्सेस कर सकते हैं.
- YONO Business SBI: यह खाता प्लस, व्यापार और विस्तार के यूजरों के लिए अवेलेबल है. INB यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगइन करके कॉरपोरेट इन्क्वायरर, मेकर और ऑथराइज रोल वाले इसे यूज कर सकते हैं.
- SBI Pay: यह BHIM SBI Pay यूपीआई ऐप है. इसके बारे में हम पहले बता चुके हैं कि यूपीआई ऐप्स पर अकाउंटहोल्डर्स को पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा मिलती है. इसपर ऑनलाइन बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग वगैरह भी कर सकते हैं.
- SBI Secure OTP: (यह एक OTP जेनरेशन ऐप है, जो एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग और योनो लाइट एसबीआई ऐप पर किए गए ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करता है.)
YONO
YONO SBI का यूनीक ऐप है. योनो कैश इस ऐप और प्लेटफॉर्म पर एक फीचर मिलता है, जिसके जरिए यूजर्स किसी भी एसबीआई के एटीएम, एसबीआई के मर्चेट पॉइंट ऑफ सेल या कस्टमर सर्विस पॉइंट्स पर बिना एटीएम कार्ड या बिना किसी विदड्रॉल स्लिप के पैसे निकाल सकते हैं.
11:16 AM IST