SBI अकाउंट होल्डर को घर बैठे मिलेगा पर्सनल लोन, ऐसे करें मिनटों में अप्लाई
कोरोना वायरस के चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं दी हैं. ग्राहक घर बैठे ही बैंकिग से जुड़े कामकाज निपटा सकता है.
SBI लॉकडाउन को देखते हुए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है.
SBI लॉकडाउन को देखते हुए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है.
कोरोना वायरस के चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं दी हैं. ग्राहक घर बैठे ही बैंकिग से जुड़े कामकाज निपटा सकता है. SBI लॉकडाउन को देखते हुए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. अगर किसी ग्राहक को पैसे की जरूरत है तो वह मिनटों मे इसके लिए अप्लाई कर सकता है. SBI ने ट्वीट कर इसकी पूरी जानकारी दी है.
क्या है SBI का ऑफर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट (SBI Tweet) में कहा है कि हम सभी को सेफ और सिक्योर्ड रहना है. कोरोना वायरस के दौर में अगर किसी को पैसों की जरूरत हो ते वह प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. इसको अप्लाई करने के लिए आपको सिर्फ 4 स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Stay safe and secured! Avail Pre-approved Personal loans in just 4 clicks!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 22, 2020
SMS PAPL <> <last 4 digits of A/c no.> to 567676 to check your eligibility.
Know more: https://t.co/ybclMk3VpO#SBILoans #SBI #StateBankOfIndia #YONO #YONOSBI #PersonalLoans #Loans #PAPL pic.twitter.com/Sp0kfAMCep
ऐसे चेक कर सकते हैं लोन के लिए योग्यता
अगर आप लोन लेने के लिए अपनी योग्यता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप SBI Yono ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप SMS के जरिए भी अपनी योग्यता को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL <> <last 4 digits of A/c no.> को 567676 पर SMS करना होगा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्राहक इन 4 स्टेप्स को फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
- आपको सबसे पहले YONO ऐप में लॉगइन करना होगा.
- इसके बाद में आपको Avail Now पर क्लिक करना है.
- अब आपको लोन की अवधि और अमाउंट को सलेक्ट करना है.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को एंटर करें.
- अब आपके खाते में पैसे क्रेडिट हो जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बिना किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट के मिलेगा लोन
SBI के मुताबिक, इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है. साथ ही यह सुविधा 24X7 उपलब्ध है.
11:31 AM IST