SBI कस्टमर अलर्ट! मिल रहा है सुनहरा मौका, बैंक चला रहा है स्पेशल कैंपेन, फटाफट होंगे ये काम
SBI Special Campaign: सरकारी बैंक SBI ने Special Campaign 3.0 शुरू किया है, जिसके तहत आप 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक अपने काम करा सकते हैं.
SBI Special Campaign: देश का प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल कैंपेन चला रहा है, जिसमें आप अपने कुछ पेंडिंग काम जल्दी करा सकते हैं. सरकारी बैंक ने Special Campaign 3.0 शुरू किया है, जिसके तहत आप 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक अपने काम करा सकते हैं. बैंक ने कहा कि "ग्राहकों को केंद्र में रखकर काम करने वाली संस्था होने के नाते हम ग्राहकों की शिकायतों के तुरंत और प्रभावी समाधान पर लगातार ध्यान केंद्रित करते हैं. ग्राहकों की शिकायतों का सक्रिय रूप से समाधान करने और सेवाओं में सुधार के लिए उनका फीडबैक लेने के लिए ग्रीवांस सिस्टम मौजूद हैं."
#SpecialCampaign3.0
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 7, 2023
Every small step in the right direction is crucial and important to bring about qualitative improvement.#SBI #Activities pic.twitter.com/pMZdY9USXo
क्या मिलेंगी सुविधाएं?
SBI के Special Campaign 3.0 के तहत आप कई काम करा सकेंगे, जिनमें...
1. नॉमिनेशन रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. अपने डिपॉजिट अकाउंट्स के नॉमिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा मिलेगी. अगर आपने अभी तक अपने अकाउंट के लिए नॉमिनी नहीं बनाया है, तो आपके लिए ये मौका है. इसके लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा दोनों मिलती है. आप इंटरनेट बैंकिंग, YONO App या फिर बैंक ब्रांच पर जाकर नॉमिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
2. लॉकर एग्रीमेंट
अगर आपके पास भी बैंक का लॉकर है, तो आपको रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने होंगे. केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के सामने 31 दिसंबर की डेडलाइन रखी है, जिसके तहत उन्हें अपने ग्राहकों से लॉकर एग्रीमेंट को अपडेट कराना है. ग्राहकों को इस तारीख तक या इसके पहले अपडेटेड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करके सबमिट करना होगा.
3. डॉरमेंट अकाउंट
अगर आपके अकाउंट में 2 सालों से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है, तो ये डॉरमेंट हो सकता है. डॉरमेंट अकाउंट हो जाए तो आप कई काम नहीं कर सकते, कैश नहीं निकाल सकते, चेकबुक नहीं मिलेगा, एड्रेस नहीं बदलेगा, इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. आप यहां भी ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से अपना अकाउंट फिर से एक्टिवेट करा सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग, कस्टमर केयर नंबर और ब्रांच पर आपको ये सुविधा मिल जाएगी.
4. पेंशन की सुविधाएं
आप अपने पेंशन अकाउंट से जुड़ी कोई समस्या झेल रहे हैं, तो वो भी आप इस दौरान बैंक के पास ले जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST