SBI दे रहा New Year इवेंट बुक करने पर शानदार कैशबैक, ऑफर 31 दिसंबर तक
SBI Credit Card: इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यह ऑफर किसी दूसरे ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जाएगा और न ही किसी प्रोमोशनल ऑफर में समायोजित किया जाएगा.
यह ऑफर 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक वैलिड है. (जी बिजनेस)
यह ऑफर 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक वैलिड है. (जी बिजनेस)
नए साल का आगाज होने ही वाला है. अगर आप नए साल के स्वागत में न्यू ईयर पार्टी या न्यू ईयर इवेंट की बुकिंग करा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर को Insider ऐप या वेबसाइट पर न्यू ईयर इवेंट बुक कराने पर कैशबैक ऑफर दे रहा है. कस्टमर को इस बुकिंग पर पांच प्रतिशत का फ्लैट कैश बैक मिलेगा. यह ऑफर 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक वैलिड है. यानी आप 31 दिसंबर 2019 तक भी न्यू ईयर इवेंट की बुकिंग इनसाइडर पर कराने पर आपको कैशबैक मिलेगा.
कस्टमर्स को यहां ध्यान रखना होगा कि इसका फायदा आपको तभी मिलेगी जब आपकी बुकिंग अमाउंट 2000 रुपये होना चाहिए. इस ऑफर के तहत प्रति क्रेडिट कार्ड 750 रुपये अधिकतम कैशबैक मिलेंगे. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कैशबैक अमाउंट 31 मार्च 2019 तक कस्टमर के अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यह ऑफर किसी दूसरे ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जाएगा और न ही किसी प्रोमोशनल ऑफर में समायोजित किया जाएगा.
SBI Credit Cardholders can now enjoy an exclusive 5% Cashback on New Year Party/event bookings on the Insider app or website on a minimum transaction of ₹2000.
— SBI Card (@SBICard_Connect) December 27, 2019
Know more: https://t.co/fxSZg9h1Ei#Ease #SBICard #MakeLifeSimple pic.twitter.com/hh7D66WHgi
ऐसे ले ऑफर का फायदा
इस ऑफर में कैश बैक पाने के लिए आपको सबसे पहले insider.in या Insider app पर विजिट करना होगा
यहां आपको अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुनना होगा और उसे कार्ट में ऐड करना होगा. यहां ध्यान रखें कि मिनिमम बुकिंग अमाउंट 2000 रुपये हो
अब पेमेंट पेज पर जाएं और यहां एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें. अब आपकी बुकिंग हो जाती है और कैशबैक
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एसबीआई के इस ऑफर में कॉर्पोरेट कार्ड वैलिड नहीं होंगे. यह ऑफर 31 दिसंबर तक एक ही बार वैलिड होगा. ध्यान रहे कैशबैक आपको तभी मिलेगा जब आप सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ही इवेंट बुक कराएंगे.
12:23 PM IST