कोरोना वायरस से लड़ने के लिए SBI ने बनाया फंड, प्रॉफिट का 0.25 प्रतिशत देने का ऐलान
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कोरोना वायरस (COVID-19)महामारी से लड़ने के लिए एक आपात फंड तैयार किया है.
एसबीआई ने इस फंड में अपने सालाना प्रॉफिट का 0.25 फीसदी हिस्सा देने का ऐलान किया है.
एसबीआई ने इस फंड में अपने सालाना प्रॉफिट का 0.25 फीसदी हिस्सा देने का ऐलान किया है.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कोरोना वायरस (COVID-19)महामारी से लड़ने के लिए एक आपात फंड तैयार किया है. एसबीआई ने इस फंड में अपने सालाना प्रॉफिट का 0.25 फीसदी हिस्सा देने का ऐलान किया है. इस फंड का इस्तेमाल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए किया जाएगा. यह फंड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR funds) के मद से खर्च किया जाएगा.
इस फंड का इस्तेमाल बैंक मुख्य रूप से उन लोगों पर किया जाएगा, जिन्हें पैसों की कमी से हेल्थ सर्विस नहीं मिल पाती हैं. एसबीआई इस महामारी के समय में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि यह राष्ट्र के एकजुट होने का समय है. हम एसबीआई में इस महत्वपूर्ण समय में भारत के लोगों और समुदायों के लिए हर संभव मदद के लिए समर्थन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि वे सभी जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिकों से आग्रह करते हैंकि वे आगे आएं और न केवल पूरे स्टाफ, उनके परिवारों और आसपास के लोगों के लिए सभी एहतियाती निवारक उपाय करें, बल्कि उन देशवासियों का भी समर्थन करने के लिए उदारतापूर्वक योगदान दें, जिन्हें इन अभूतपूर्व कठिन समय में वित्तीय मदद की जरूरत है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक इस संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सीएसआर के इस्तेमाल पर सरकार की हरी झंडी
इससे पहले सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं से इस आपदा के समय में आगे आकर मदद करने की अपील की थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि कोरोना से लड़ाई में खर्च हुए फंड को सीएसआर एक्टिविटी के अंतर्गत माना जाएगा.
10:20 PM IST