SBI Q2 Result: दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद SBI चेयरमैन ने दिया बड़ा अपडेट, शेयरहोल्डर्स को रखनी चाहिए नजर
SBI Chairman on Q2 Result: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. सितंबर तिमाही में बैंक को 14330 रुपए का मुनाफा हुआ है. जानिए दूसरी तिमाही के नतीजों पर क्या बोले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा.
SBI Chairman on Q2 Result: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पिछले दिनों वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था. सितंबर तिमाही में SBI को 14330 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है. साल 2022 में इसी तिमाही में बैक को 13264 करोड़ का फायदा हुआ था. नेट प्रॉफिट में उछाल आने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा है कई मुद्दों पर बात की है. चेयरमैन के मुताबिक बैंक की लोन बुक खासकर अनसिक्योर्ड लोन बुक काफी मजबूत है.
SBI Chairman on Q2 Result: कॉरपोरेट में 6.6 फीसदी की ग्रोथ, स्लीपेज रेशियो में दर्ज हुई गिरावट
Zee Business से बातचीत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा, ' दूसरी तिमाही काफी अच्छी रही है. डिपॉजिट और एडवांसिस में अच्छी ग्रोथ दर्ज हुई है. रिटेल सेक्टर, एग्रीकल्चर और छोटे और मध्यम उद्योग में क्रेडिट ग्रोथ दर्ज की गई है.' SBI चेयरमैन के मुताबिक कॉरपोरेट में 6.61% की ग्रोथ आई है. यील्ड ऑन एडवांस में सुधार आया है.' स्लीपेज रेशियो (गुड लोन के बैड होने की दर) में गिरावट दर्ज हुई है.'
SBI Chairman on Q2 Result: वेज रिविजन से हुआ फायदा, अनसिक्योर्ड लोन बुक मजबूत
SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि वेज में बदलाव का असर मुनाफे पर हुआ है. बिना वेज रिविजन अधिकतम मुनाफा 6000 करोड़ रुपए होता. साथ ही घरेलू नेट इंटरेस्ट मार्जिन और रिटर्न ऑन एसेट में भी वेज रिविजन की वजह से गिरावट दर्ज हुई है. बैंक की अनसिक्योरड लोन बुक मज़बूत है. इस पर कोई भी स्ट्रेस नहीं है. बैंक ने कुल अनसिक्योर्ड लोन में 94 फीसदी सरकारी सैलेरी कर्मचारियों को बांटता है. वहीं, बचे हुए छह फीसदी मल्टी नेशनल कंपनी के कर्मचारियों को दिए हैं.
SBI Chairman on Q2 Result: एग्री एनपीए में आई एक फीसदी गिरावट, करंट अकाउंट पर फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भविष्य की योजना पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चेयरमैन ने कहा, आने वाले दिनों में बैंक का फोकस करेंट अकाउंट पर है. इसमें 8 फीसदी की ग्रोथ है. बैंक फिनटेक के साथ मिलकर कस्टमर सर्विस बढ़िया कर रहा है. Yono 2.0 एक फ्यूचरिस्टिक प्लेटफॉर्म होगा. YONO के जरिए बीते साल 1 लाख करोड़ का अंडरराइटिंग हुआ था. इस साल YONO की वजह से अंडरराइटिंग 1 लाख 30 हज़ार करोड करने की उम्मीद है. YONO के जरिए कमाई डबल हुई है. साथ ही कस्टमर एक्वीजिशन भी बढ़ा है. इस फेस्टिव सीजन रिटेल लोन में ग्रोथ दर्ज हुई है. एग्रीकल्चर के एनपीए में 1 फीसदी के आसपास की गिरावट दर्ज हुई है.
08:50 PM IST