SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड से यहां फ्लाइट बुकिंग करने पर मिल सकता है Rs.2500 तक कैशबैक, ऐसे ले सकते हैं फायदा
SBI cards: इस ऑफर के तहत पैसेंजर्स इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास सिर्फ एसबीआई सिग्नेचर कॉर्पोरेट कार्ड, एसबीआई प्लेटिनम कॉर्पोरेट कार्ड और टाटा कॉर्पोरेट कार्ड होने चाहिए. याद रखें इस ऑफर के तहत बुकिंग राशि किसी भी सूरत में रिफंडेबल नहीं होगा, न ही इसे एडजस्ट किया जा सकेगा.
इस ऑफर में आपको Cheapticket.in पर विजिट करना होगा और टिकट बुक कराना होगा.
इस ऑफर में आपको Cheapticket.in पर विजिट करना होगा और टिकट बुक कराना होगा.
अगर आप फ्लाइट से सफर करने वाले हैं और इसके लिए बुकिंग करने जा रहे हैं तो जरा ठहरिये. आपके पास फ्लाइट बुकिंग पर 2500 रुपये तक कैशबैक पाने का शानदार मौका है. अगर आप एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से www.Cheapticket.in पर डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करते हैं तो आप यह फायदा उठा सकते हैं. अगर आप एसबीआई के यूपीआई और वॉलेट से ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तब भी इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं.
ऑफर में है क्या
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और ट्रैवल पोर्टल चिपटिकट दोनों मिलकर पैसेंजर्स को यह ऑफर कर रहे हैं. इस ऑफर में डोमेस्टिक टिकट बुकिंग करने पर 750 रुपये तक कैश बैक मिल सकता है. हां, इसके लिए न्यूनतम 4000 रुपये की बुकिंग होनी चाहिए. इसके अलावा अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करते हैं तो आपको 2500 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है. इसमें भी ध्यान रखें कि न्यूनतम बुकिंग 15000 रुपये की होनी चाहिए.
ऐसे करें बुकिंग
इस ऑफर में आपको Cheapticket.in पर विजिट करना होगा और टिकट बुक कराना होगा. अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो आपको पेमेंट के समय एक प्रोमोकोड SBIDOM यूज करना है. अगर इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करते हैं तो आपको पेमेंट के समय प्रोमोकोड SBIINT इस्तेमाल करना होगा. यहां ध्यान रखें कि इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर 2019 तक लिया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(रॉयटर्स)
एसबीआई के ये कार्ड होंगे मान्य
इस ऑफर के तहत पैसेंजर्स इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास सिर्फ एसबीआई सिग्नेचर कॉर्पोरेट कार्ड, एसबीआई प्लेटिनम कॉर्पोरेट कार्ड और टाटा कॉर्पोरेट कार्ड होने चाहिए. याद रखें इस ऑफर के तहत बुकिंग राशि किसी भी सूरत में रिफंडेबल नहीं होगा, न ही इसे एडजस्ट किया जा सकेगा.
01:35 PM IST