SBI और Zomato की यारी दिला रही है फूड ऑर्डर पर 20% का डिस्काउंट, आपके पास होने चाहिए ये कार्ड
SBI Zomato Offers: अगर आपके पास एसबीआई का मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड है और आप ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो पर खाना आर्डर करते हैं तो आपको 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
SBI Zomato Offers: अगर आप खाने के शौकीन हैं तो डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का आपके पास एक शानदार मौका है. कस्टमर्स को यह मौका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और जोमैटो मिलकर दे रहे हैं. इन दोनों कंपनियों ने टाइ अप किया है. इसके तहत अगर आपके पास एसबीआई का मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड है और आप ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) पर खाना आर्डर (online food order from zomato) करते हैं तो आपको 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
डिस्काउंट या Z क्रेडिट्स मिलेंगे
खबर के मुताबिक, कस्टमर्स इस ऑफर का लुत्फ हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 12 जून 2022 तक ले सकते हैं. अगर आपको डिस्काउंट नहीं मिलता है तो फिर फ्लैट 100 Z क्रेडिट्स मिलेंगे. यह Z क्रेडिट्स जारी होने से 14 दिनों तक ही वैलिड होंगे. यह प्रति माह प्रति यूजर एक बार वैलिड होंगे. हां, इन सबके लिए आपको जोमैटो की वेबसाइट या ऐप पर एसबीआई मास्टर कार्ड डेबिट कार्ड (sbi mastercard debit card) के जरिये कम से कम 399 रुपये का फूड ऑर्डर करना होगा.
एसबीआई मास्टरकार्ड पर है ये ऑफर भी
जोमैटो (Zomato) के अलावा एसबीआई मास्टरकार्ड (sbi mastercard debit card) से आप फ्लाइट बुकिंग पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके लिए आपकी मिनिमम बुकिंग 4000 रुपए होनी चाहिए. आपको इंस्टैंट डिस्काउंट के तौर पर मैक्सिमम 1000 रुपये मिलेंगे. साथ ही डोमेस्टिक होटल की बुकिंग पर भी आप 12 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसमें भी कम से कम 2000 रुपये की बुकिंग होनी चाहिए. आपको इसमें मैक्सिमम 5000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एसबीआई योनो ऐप पर भी दे रहा कई ऑफर
अगर आप योनो एसबीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप कई ऑफर का फायदा ले सकते हैं. इसके जरिये लोन से लेकर शॉपिंग तक पर आपको बेनिफिट मिलेगा. अगर आप एसबीआई के साथ अकाउंट ओपन कराते हैं तो आपको योनो ऐप के जरिये कई डिजिटल सर्विसेस मिलती हैं.
05:02 PM IST