SBI में है खाता तो इन 4 तरीकों से चेक करें स्टेटमेंट, घर बैठे निपटेगा काम
अगर आपका भी देश के सरकारी बैंक SBI (State Bank of india) में अकाउंट है और आप अपना स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे ही अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
ग्राहक घर बैठे केवल 4 तरीकों से बचत खाते का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
ग्राहक घर बैठे केवल 4 तरीकों से बचत खाते का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
अगर आपका भी देश के सरकारी बैंक SBI (State Bank of india) में अकाउंट है और आप अपना स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे ही अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं. एसबीआई (SBI) ने ट्वीट कर बताया है कि अब से ग्राहक घर बैठे केवल 4 तरीकों से बचत खाते का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
SBI ने किया ट्वीट
SBI के ट्वीट के मुताबिक, इसमें योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मिस्ड कॉल व SMS की सुविधा शामिल है. आइए जानते हैं कैसे SBI अकाउंट स्टेटमेंट को इन 4 तरीकों से डाउनलोड या व्यू किया जा सकता है-
You can check your bank account statement via 4 different ways. Why step out when SBI allows you to enjoy these facilities from the comfort of your home? #SBI #StateBankOfIndia #InternetBanking #SBIQuick #SBIYONO #YONOLite #GoDigital #SafeBanking pic.twitter.com/EtZ6qpzIEr
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 22, 2020
पहला तरीका: योनो ऐप (Yono App)
- ग्राहक सबसे पहले YONO SBI ऐप में लॉग इन करें.
- इसके बाद ‘अकाउंट्स’ पर क्लिक करें.
- यहां आपके अकाउंट शो होंगे.
- ‘>’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद ट्रांजेक्शन डिटेल आ जाएंगी.
- ‘एनवलोप’ यानी लिफाफे के आइकन पर क्लिक करने पर स्टेटमेंट अकाउंट के साथ रजिस्टर आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.
- एनवलोप आइकन से बिल्कुल पहले मौजूद एक अन्य आइकन पर क्लिक करने पर स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा तरीका: इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking)
- https://www.onlinesbi.com/ पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें.
- ‘माई अकाउंट्स एंड प्रोफाइल’ पर जाएं.
- अब ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ पर जाएं.
- अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें. अगर एक ही अकाउंट है तो वही शो होगा.
- स्टेटमेंट पीरियड को सलेक्ट करें.
- स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के लिए ‘गो’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्टेटमेट डाउनलोड हो जाएगा.
तीसरा तरीका: योनो लाइट ऐप (Yono Lite App)
- YONO Lite ऐप पर लॉग इन करें.
- ‘माई अकाउंट्स’ पर क्लिक करें.
- ‘व्यू/डाउनलोड स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें.
- जिस अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए, उसे चुनें.
- अब किस तारीख से किस तारीख तक का स्टेटमेंट चाहिए, उसे सलेक्ट करें.
- इसके बाद स्टेटमेंट व्यू या डाउनलोड कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चौथा तरीका: SBI Quick (मिस्ड कॉल/SMS से)
- ग्राहक इस नंबर 09223866666 पर मिस्ड कॉल दें.
- या फिर इसी नंबर पर ‘MSTMT’ लिखकर मैसेज करें.
- जिस नंबर से SMS भेज रहे हैं, वह बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए.
11:31 AM IST