SBI ग्राहक 28 फरवरी तक जरूर निपटा लें ये काम, नहीं तो बंद हो सकता है अकाउंट
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपने अभी तक अपने खाते की केवाईसी (Know Your Customer) को अपडेट नहीं कराया है तो आपका खाता 28 फरवरी के बाद ब्लॉक हो जाएगा.
KYC अपडेट नहीं कराया तो आपका खाता 28 फरवरी के बाद ब्लॉक हो जाएगा.
KYC अपडेट नहीं कराया तो आपका खाता 28 फरवरी के बाद ब्लॉक हो जाएगा.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपने अभी तक अपने खाते की केवाईसी (Know Your Customer) को अपडेट नहीं कराया है तो आपका खाता 28 फरवरी के बाद ब्लॉक हो जाएगा. यानी आप 28 फरवरी के बाद रुपए का कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे. तो अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं कराई है तो उसको आज ही करा लें.
बैंक ने मैसेज करके दी चेतावनी
बैंक की ओर से ग्राहकों को इस बारे में अलर्ट जारी किया गया है. एसबीआई ने एसएमएस भेजकर ग्राहकों को चेतावनी दी है. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि अगले एक महीने में अपने खाते का केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट करा लें. अगर आप समय रहते इसको अपडेट नहीं कराते हैं तो बैंक आपका खाता फ्रीज कर देगा. खाता फ्रीज होने के बाद ग्राहक अपने खाते से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं पाएंगे.
बैंक ने ग्राहकों को किया ये मैसेज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को SMS किया है कि 'भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपके खाते में केवाईसी अपडेट किया जाना अनिवार्य है.' इसलिए केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपनी नजदीकी एसबीआई ब्रांच में संपर्क करें. केवाईसी पूरा नहीं होने की स्थिति में भविष्य में किए जाने वाले किसी भी तरह के लेनदेन पर रोक लगाई जा सकती है. साथ ही खाता फ्रीज किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केवाईसी कराने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट- एसबीआई ने कहा कि KYC कराने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
- आधार पत्र/कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- नरेगा कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- पेंशन भुगतान आदेश
- डाकघरों द्वारा जारी पहचान पत्र
पते का प्रमाण देना भी अनिवार्य
पहचान पत्र के अतिरिक्त आपको पते का प्रमाण भी देना होगा. इसमें टेलीफोन बिल, बैंक खाता विवरण, मान्यता प्राप्त सरकारी प्राधिकारी पत्र, बिजली का बिल, राशन कार्ड या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बैंक लंबे समय से कर रहा अलर्ट
लंबे समय से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को केवाईसी के लिए अलर्ट कर रहा है. बैंक का कहना है कि समय-समय पर ग्राहक के खाते में केवाईसी को अपडेट किया जाता है. 28 फरवरी 2020 तक ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करना होगा. केवाईसी के लिए बैंक कस्टमर्स को अपने डॉक्यूमेंट्स ब्रांच में जमा कराने होंगे. अगर समय रहते ऐसा नहीं किया गया तो खाताधारकों के सेविंग बैंक अकाउंट को फ्रीज किया जा सकता है. SBI पूरी तरह से आरबीआई के नियमों का पालन कर रहा है. आरबीआई ने सभी बैंक खातों के लिए केवाईसी अनिवार्य किया है.
KYC क्या होता है
KYC का मतलब होता है "नो योर कस्टमर" यानि अपने ग्राहक को जानिए. आरबीआई ने बैंकों को केवाईसी कराने के लिए चेतावनी जारी की है. केवाईसी कराने के बाद बैंक अपने ग्राहकों के बारे में और अच्छे से जान पाता है. बैंक और वित्तीय कंपनियां इसके लिए फॉर्म भरवाकर पहचान पत्र भी लेती हैं.
01:43 PM IST