RBI का बड़ा फैसला- 15 हजार रुपए तक ऑटो डेबिट के लिए नहीं होगी OTP की जरूरत, बढ़ाई लिमिट, ऐसे मिलेगा फायदा
Reserve Bank (RBI): अब 15 हजार रुपए तक का ऑटो डेबिट बिना OTP के हो जाएगा. उससे ऊपर की ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन के लिए OTP अनिवार्य रहेगा. ऐसे ट्रांजैक्शंस को Recurring transactions कहते हैं.
Reserve Bank (RBI): ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन लेकर RBI ने दी बड़ी राहत दी है. रिजर्व बैंक ने OTP बेस्ड रेकरिंग पेमेंट की लिमिट को बढ़ाकर 15000 रुपए कर दिया है. इसका मतलब अब 15 हजार रुपए तक का ऑटो डेबिट बिना OTP के हो जाएगा. उससे ऊपर की ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन के लिए OTP अनिवार्य रहेगा. ऐसे ट्रांजैक्शंस को Recurring transactions कहते हैं. इसकी सीमा को 5000 से बढ़कर 15000 कर दिया गया है. इसका ऐलान पिछले दिनों रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी में भी किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
किन ट्रांजैक्शन पर काम करता है e-mandate?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Recurring transactions जैसे कि OTT Subscription जैसी payments के लिए लिमिट को बढ़ाया गया है. ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन से 24 घंटे पहले ग्राहक को डेबिट की सूचना देनी होती है. यह नियम अभी भी रहेगा, लेकिन भुगतान की सीमा 5000 से 15000 कर दी गई है. ऑटो डेबिट का e mandate अक्सर लोगों ने अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के अलावा UPI interface पर भी लगाया होता है. RBI ने 1 अक्टूबर 2021 को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से रेकरिंग पेमेंट (Auto-debit mandates) के लिए OTP ऑथेंटिकेशन जरूरी किया था. मंथली आधार पर ऑटो मोड में काम करता है.
ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?
शक्तिकांत दास ने कहा था कि रेकरिंग पेमेंट के लिए बिना OTP की लिमिट 15000 रुपए करने से ग्राहकों को फायदा मिलेगा. रिजर्व बैंक ने पिछले साल इसे ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया था. रेकरिंग पेमेंट की मदद से आप मंथली सब्सक्रिप्शन, इंटरनेट रिचार्ज, इंश्योरेंस प्रीमियम जमा करना, एजुकेशन फीस जमा करना जैसे काम करते हैं. इसकी लिमिट को बढ़ाकर 15 हजार करने से ग्राहक थोड़ी बड़ी ट्रांजैक्शन को कर पाएंगे. रिजर्व बैंक के मुताबिक, अभी तक 6.25 करोड़ मैंडेट रजिस्टर की गई है. इसमें 3400 इंटरनेशनल मर्चेंट भी शामिल हैं.
1 अक्टूबर 2021 से लागू था नियम
RBI ने 1 अक्टूबर 2021 को ऑटो डेबिट रूल्स को लागू किया था. पेमेंट वाले दिन से कम से कम 24 घंटे पहले कस्टमर को ऑटो डेबिट को लेकर मैसेज भेजना जरूरी है. अपने मोबाइल पर भीम ऑटो पे सिस्टम सेट करना चाहते हैं तो नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बताए निर्देशों का पालन कर सकते हैं. NPCI ने ऑटो पे सिस्टम सेट करने के लिए स्टेप बाई स्टेप तरीके बताए हैं. आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल पर भीम ऑटो पे सेट कर सकते हैं.
BHIM UPI ऐप में ऑटो पे कैसे सेट करें
- BHIM UPI ऐप में लॉगिन करें.
- अगले स्टेप में ऑटो डेबिट पर क्लिक करें.
- मैंडेट पर क्लिक करें.
- नया मैंडेट बनाएं/पिछला मैंडेट चेक करें.
- हर महीने, हफ्ते, सालाना या किसी और मोड में पेमेंट को सेट करें.
- कंपनी (मर्चेंट) को पेमेंट करना है, उसके लिए ऑटो डेबिट की तारीख सेट करें.
- अब Proceed पर क्लिक कर दें.
12:12 PM IST