RBI ने जारी की ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने वाले 54 यूनिट्स की लिस्ट, पढ़ें पूरी डीटेल्स
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बुधवार को ‘ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर’ यानी पेमेंट की सुविधा देने वाली यूनिट्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अमेजन (पे) इंडिया, गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज, एनएसडीएल डाटाबेस मैनेजमेंट और जोमैटो पेमेंट्स समेत कुल 54 यूनिट्स हैं. ये यूनिट्स ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर्स (PAs) के रूप में काम करना जारी रख सकती हैं.
RBI ने जारी की ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने वाले 54 यूनिट्स की लिस्ट, पढ़ें पूरी डीटेल्स (Reuters)
RBI ने जारी की ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने वाले 54 यूनिट्स की लिस्ट, पढ़ें पूरी डीटेल्स (Reuters)
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बुधवार को ‘ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर’ यानी पेमेंट की सुविधा देने वाली यूनिट्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अमेजन (पे) इंडिया, गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज, एनएसडीएल डाटाबेस मैनेजमेंट और जोमैटो पेमेंट्स समेत कुल 54 यूनिट्स हैं. ये यूनिट्स ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर्स (PAs) के रूप में काम करना जारी रख सकती हैं. पेमेंट की सुविधा देने वाला यानी एग्रीगेट सर्विस प्रोवाइडर्स होते हैं. ये ऑनलाइन पेमेंट के अलग-अलग ऑप्शंस को एक साथ एकीकृत करता है और उन्हें व्यापारियों के लिए एक जगह पर लाता है. ये व्यापारियों को बैंक-आधारित मर्चेंट अकाउंट स्थापित किए बिना बैंक से अंतरित राशि स्वीकार करने की अनुमति देता है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 3 टेबल में जारी की लिस्ट
RBI ने अपने बयान में कहा है कि वैसे ‘पेमेंट एग्रीगेटर’ (पीए) के आवेदनों की जांच-परख का काम एक नियमित चलने वाली प्रक्रिया है. लेकिन आवेदन देकर ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए मंजूरी मांगने वाले इकाइयों की 15 फरवरी, 2023 तक की स्टेटस के अनुसार लिस्ट जारी की जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई लिस्ट तीन टेबल में जारी की गई है.
अलग-अलग टेबल में हैं अलग-अलग कैटेगरी के पीए
भारतीय रिजर्व बैंक की एक टेबल में मौजूदा पेमेंट एग्रीगेटर के नाम शामिल हैं. ये पेमेंट एग्रीगेटर यूनिट्स ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर का काम कर सकती हैं, इसमें 54 नाम हैं. दूसरी टेबल नए पेमेंट एग्रीगेटर की है, इस कैटेगरी के यूनिट्स को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई है और जिनके आवेदन फिलहाल अंडर प्रोसेस हैं और वे अभी ऑपरेट नहीं कर सकती हैं, इसमें 28 नाम हैं. तीसरी टेबल में उन पेमेंट एग्रीगेटर के नाम हैं, जिनके आवेदन को या तो लौटा दिया गया या वापस ले लिया गया. इस कैटेगरी में 57 इकाइयां हैं जो ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर्स का काम नहीं कर सकती हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भाषा इनपुट्स के साथ
09:25 PM IST