RBI ने जारी किए 50 रुपये के नए नोट, गवर्नर शक्तिकांत दास ने किए दस्तखत
नोटबंदी के करीब दो साल बाद 18 अगस्त, 2018 को रिजर्व बैंक ने नीले रंग का नया 50 रुपये का नोट जारी किया था. इसके लगभग 9 महीने बाद अब 50 रुपये का नया नोट जारी किया गया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के नए नोट जारी किए हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के नए नोट जारी किए हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के नए नोट जारी किए हैं. इन नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं. शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले ये पहले नोट हैं. इस नोट का डिजाइन हर तरह से महात्मा गांधी श्रंखला के 50 रुपये के नए बैंक नोट के समान है. बदलाव के नाम पर इस पर नए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं.
शीर्ष बैंक ने कहा कि नए नोट के चलन में आने पर 50 रुपये के पुराने नोट भी वैध रहेंगे और बाजार में उनकी नियमितता बनी रहेगी.
बता दें कि नोटबंदी के करीब दो साल बाद 18 अगस्त, 2018 को रिजर्व बैंक ने नीले रंग का नया 50 रुपये का नोट जारी किया था. उस वक्त उर्जित पटेल रिजर्व बैंक के गवर्नर थे. वह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही हैं. इसमें पीछे की तरफ रथ के साथ हम्पी के मंदिर की तस्वीर है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद दिसंबर, 2018 में शक्तिकांत दैस को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया था. वे रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर हैं. उनके कार्यकाल में यह पहला नोट जारी किया गया है.
जी बिजनेस LIVE TV देखें:
बता दें, 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला लिया गया था. उसके बाद 500 और 2000 के नए नोट जारी किए गए थे.
(इनपुट आईएएनएस से)
09:57 AM IST