5 NBFC का लाइसेंस रद्द, आरबीआई का एक्शन, ज़ी बिज़नेस की मुहिम ऑपरेशन हफ्ता वसूली का बड़ा असर
RBI cancelled 5 NBFC's License: कई मोबाइल ऐप की जी बिजनेस ने पड़ताल की थी और बताया था कि किस तरह से मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी और जबरन वसूली की जाती है.
दिल्ली की चड्ढा फाइनेंस जो wifi कैश के मोबाइल ऐप के नाम से लोन देती थी.
दिल्ली की चड्ढा फाइनेंस जो wifi कैश के मोबाइल ऐप के नाम से लोन देती थी.
RBI cancelled 5 NBFC's License: जी बिजनेस की मुहिम ऑपरेशन हफ्ता वसूली का बड़ा असर फिर देखने को मिला है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्रवाई करते हुए पांच एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों का लाइसेंस रद्द (nbfc license) कर दिया है. रिजर्व बैंक ने इन कंपनियों का लाइसेंस अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के चलते रद्द किया है. बता दें, इनमें से कई मोबाइल ऐप की जी बिजनेस (ZEE BUSINESS) ने पड़ताल की थी और बताया था कि किस तरह से मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी और जबरन वसूली की जाती है.
एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल एप्लिकेशन पर एक्शन
खबर के मुताबिक, 5 NBFCs के एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल एप्लिकेशन पर रिजर्व बैंक ने एक्शन लिया है. रिजर्व बैंक ने जितनी कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए हैं, वह सब ऐप के जरिये लोन ऑफर करती थीं. इनमें दर्जनों ऐप बैन हो गए हैं. इन ऐप में- Mrupee, Kush Cash, flycash,Moneed, wifi कैश जैसे मोबाइल लोन एपलिकेशन शामिल हैं.
इन कंपनियों के लाइसेंस हुए रद्द
लाइसेंस रद्द होने वाली कंपनियों में UBM सिक्योरिटीज, Anashri Finvest, चड्ढा फाइनेंस, Alexcy Tracon और Juria Financial शामिल हैं. UBM सिक्योरिटीज जो फास्टऐप टेकनोलॉजी के नाम से मोबाइल ऐप के जरिए लोन देती थी. Anashri Finvest जो Mrupee, Kush Cash, Karna Loan flycash नाम के मोबाइल ऐप के जरिए लोन देती थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली की भी एक कंपनी का लाइसेंस रद्द
दिल्ली की चड्ढा फाइनेंस जो wifi कैश के मोबाइल ऐप के नाम से लोन देती थी. Alexcy Tracon कंपनी Badabro Giga के नाम से सर्विस देती है. इसी तरह, Juria Financial जो Moneed, Momo, Cash Fish, kredipe, Rupeeland, Rupee Master नाम के मोबाइल एप के जरिए लोन देती है, का भी लाइसेंस (nbfc license) रद्द कर दिया गया है.
08:17 PM IST