इंडसइंड बैंक के मुनाफे पर कैंची, चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 परसेंट घटा
IndusInd Bank का साल 2019-20 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 परसेंट घटकर 301.74 करोड़ रुपये रह गया.
चौथी तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य खर्चों के लिए फंड बढ़कर 2,440.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
चौथी तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य खर्चों के लिए फंड बढ़कर 2,440.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का बीते साल 2019-20 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 परसेंट घटकर 301.74 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले माली साल की इसी तिमाही में बैंक ने 360.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान हालांकि, उसकी कुल आय बढ़कर 9,158.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले माली साल की चौथी तिमाही में 7,550.43 करोड़ रुपये रही थी.
चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च 2020) में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य खर्चों के लिए फंड बढ़कर 2,440.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,560.69 करोड़ रुपये था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बैंक का एनपीए बढ़कर कुल कर्ज का 2.45 परसेंट हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.10 परसेंट था. हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.91 प्रतिशत रहा, जो इससे पिछले माली साल की चौथी तिमाही में 1.21 प्रतिशत पर था.
09:18 PM IST