इस सरकारी बैंक ने भी लोन पर ब्याज दर घटाई, कर्ज लेने में होगी आसानी
सरकारी क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने विभिन्न अवधि के लोन के लिए ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.20 प्रतिशत तक की कमी करने की घोषणा की.
रिजर्व बैंक ने इसी माह रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की कटौती की थी (फोटो- Pixabay).
रिजर्व बैंक ने इसी माह रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की कटौती की थी (फोटो- Pixabay).
सरकारी क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने विभिन्न अवधि के लोन के लिए ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.20 प्रतिशत तक की कमी करने की घोषणा की. बैंक ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा है कि नई दरें 16 अगस्त से प्रभावी मानी जाएंगी. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार बैंक की एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत से घटाकर 8.50 प्रतिशत वार्षिक कर दी गई है. बैंक ने 1 दिन, 1 माह, 3 माह और 6 माह की अवधि के लोन पर ब्याज तय करने के लिए एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत घटा कर क्रमश: 8.20 प्रतिशत, 8.30 प्रतिशत, 8.40 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत कर दिया है.
इसी तरह 1 साल की अवधि के लोन पर एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत से कम कर 8.50 प्रतिशत की गई है. बैंक के पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन समेत विभन्न प्रकार के लोन 1 साल वाली एमसीएलआर पर आधारित होते हैं. इस तरह पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन लेने वालों को इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी.
इसी तरह 3 साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज के लिए एमसीएलआर 0.5 प्रतिशत कम कर 9.20 प्रतिशत कर दिया है. मांग और आर्थिक वृद्धि को तेज करने के मकसद से रिजर्व बैंक ने इसी माह अपनी नीतिगत दर रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की कटौती की थी. उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कई अन्य बड़े बैंक अपनी एमसीएलआर घटा चुके है. रेपो दर (जिस पर आरबीआई बैंकों को नकदी उधार देता है) घटकर 5.40 प्रतिशत पर आ गई है. यह रेपो का 9 साल का न्यूनतम स्तर है.
04:11 PM IST