बगैर कुछ गिरवी रखे इस स्कीम पर आप ले सकते हैं लोन, ब्याज पर्सनल लोन से काफी कम होगा
अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप पीपीएफ अकाउंट पर लोन भी ले सकते हैं. ये पर्सनल लोन के मुकाबले आपको काफी सस्ता पड़ेगा. यहां जानिए इसके नियम और शर्तें.
अगर आप किसी ऐसे निवेश की तलाश में हैं, जहां पर आपका इन्वेस्टमेंट सुरक्षित भी रहे और आपको रिटर्न भी बेहतर मिल सके, तो आपके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund-PPF) काफी मददगार साबित हो सकता है. पीपीएफ के जरिए आप अच्छी खासी रकम इकट्ठी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप पीपीएफ अकाउंट पर लोन भी ले सकते हैं. पीपीएफ पर लोन लेने का ये फायदा है कि ये आपको पर्सनल लोन के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है. यहां जानिए लोन लेने की प्रक्रिया, इसके नियम और शर्तों के बारे में.
पर्सनल लोन से काफी सस्ता है पीपीएफ लोन
सरकार ने पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर को पीपीएफ खाते में मिलने वाले कुल ब्याज दर से लिंक कर रखा है. इस नियम के अनुसार पीपीएफ खाते पर मिलने वाले लोन का ब्याज पीपीएफ खाते पर मिलने वाले ब्याज से एक फीसदी ज्यादा होता है. वर्तमान में आपको पीपीएफ अकाउंट पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है. ऐसे में पीपीएफ अकाउंट पर लोन लेने पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जो पर्सनल लोन की तुलना में काफी कम है और आपकी जरूरत पूरी करने के लिहाज से काफी बेहतर विकल्प है.
कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं
पीपीएफ पर मिलने वाले लोन की अच्छी बात ये है कि पर्सनल लोन की तरह ही आप इसे भी बिना कुछ गिरवी रखे हुए ले सकते हैं. लेकिन लोन के लिए शर्त ये है कि आपका खाता कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए. इसके अलावा आप सिर्फ शुरुआती पांच सालों तक ही लोन ले सकते हैं. 5 साल बाद आपको पीपीएफ से लोन की सुविधा मिलना बंद हो जाती है. साथ ही ये लोन आपकी जमा राशि का कुल 25 फीसदी तक मिल सकता है. पांच साल बाद आपको पीपीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी की सुविधा मिलने शुरू हो जाती है.
किस्त में लोन चुकाने की सुविधा
TRENDING NOW
पीपीएफ लोन को आप चाहें तो एकमुश्त राशि देकर चुकता कर सकते हैं या फिर इसे किस्तों में चुका सकते हैं. हैं. पीपीएफ से लिए गए लोन को अधिकतम 36 किस्तों में चुकाना जरूरी होता है. अगर आप 36 महीनों के अंदर लोन नहीं चुका पाए तो दंडस्वरूप आपको पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज से 1 प्रतिशत अधिक की बजाय 6 प्रतिशत अधिक ब्याज दर के हिसाब से लोन चुकाना होगा. आपको कितनी किस्तों में लोन वापस करना है, ये फैसला आप खुद कर सकते हैं. सबसे पहले आपको Loan का प्रिंसिपल अमाउंट चुकाना होता है. बाद में भुगतान अवधि के हिसाब से ब्याज कैलकुलेट किया जाता है.
कैसे लें पीपीएफ पर लोन
अपने पीपीएफ अकाउंट पर लोन लेने के लिए आपको जिस बैंक में अकाउंट ओपन है, उसकी ब्रांच में जाना होगा. वहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे आपको भरना होगा. एसबीआई में पीपीएफ से लोन लेने के लिए फॉर्म D भरने के लिए दिया जाता है. इस फॉर्म में ही आपको लोन को भरने की कुल समय सीमा भी बतानी होगी. इसके साथ एक एप्लीकेशन और पीपीएफ पासबुक देनी होगी. इस प्रक्रिया को पूरा करने के करीब एक हफ्ते बाद लोन की रकम आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.
10:34 AM IST