SBI कस्टमर्स महज चार क्लिक्स पर ऐसे ले सकते हैं प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन, जानें पूरा प्रोसेस
एसबीआई (SBI) अपने योनो ऐप के जरिये यह सुविधा देता है. इसके लिए कस्टमर घर बैठे चंद क्लिक्स पर प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक के इस प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन में बेहद कम प्रोसेसिंग फीस है. (रॉयटर्स)
भारतीय स्टेट बैंक के इस प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन में बेहद कम प्रोसेसिंग फीस है. (रॉयटर्स)
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लॉकडाउन में अपने कस्टमर्स को खासतौर पर सुविधा उपलब्ध करा रहा है. एक ऐसी ही सुविधा एसबीआई (SBI) अपने योनो ऐप के जरिये देता है. इसके लिए कस्टमर घर बैठे चंद क्लिक्स पर प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं. हालांकि इस सुविधा का फायदा कुछ तय पैरामीटर के साथ चुने गए कस्टमर को मिलेगा. इस तरह के लोने कि लिए ऐसे ग्राहकों को बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
इस लोन में हैं खास फीचर
भारतीय स्टेट बैंक के इस प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन (Personal Loan) में कस्टमर को बेहद कम प्रोसेसिंग फीस है. साथ ही इसमें इंस्टैंट लोन प्रोसेसिंग है. इतना ही नहीं इसमें फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन (Physical documentation) की भी जरूरत नहीं है. यह सुविधा 24X7 उपलब्ध है.
ऐसे चेक करें एलिजिबिलिटी
इस लोन के लिए कस्टमर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- PAPL<स्पेस दें><एसबीआई सेविंग अकाउंट का अंतिम चार अंक टाइप करें (SMS “PAPL<space><last 4 digits of SBI Savings Bank Account No.>” to 567676) और इसे 567676 नंबर पर एसएमएस कर दें.
Customer needs are crucial! SBI gives you a chance to avail Pre-approved Personal Loans in just 4 clicks through #YONOSBI. SMS PAPL <SPACE> <last 4 digits of SBI a/c no.> to 567676 from your registered mobile no.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 7, 2020
Know more: https://t.co/ybclMjMkyg pic.twitter.com/hoXO0IAMIO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चार क्लिक पर लोन क्रेडिट
इसके लिए सबसे पहले एसबीआई YONO ऐप को लॉग इन करें
इसके बाद Avail Now पर क्लिक करें
फिर लोन की राशि और अवधि को सलेक्ट करें
अब मोबाइल पर मिले ओटीपी डालें. ऐसा करने पर आपके अकाउंट में लोन की राशि क्रेडिट हो जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इतनी है ब्याज दर
एसबीआई (State Bank of India) पर्सनल लोन पर ब्याज दर फिलहाल 10.50 प्रतिशत से लेकर 14.25 प्रतिशत है. हालांकि पर्सनल लोन बाकी लोन के मुकाबले महंगे होते हैं. जानकार कस्टमर को यह सलाह देते हैं कि कोशिश करें कि पर्सनल लोन की जगह किसी दूसरे और सस्ती ब्याद दरों वाले लोन या पैसे जुटाने के दूसरे ऑप्शन को चुनना चाहिए.
05:42 PM IST