पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर्स को ₹10,000 से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर करना होता ये काम-चेक करें डिटेल्स
मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन द्वारा 25 अगस्त को जारी किए गए सर्कुलर में ये बात कई गई है कि अगर कोई ग्राहक 10 हजार रुपए से ज्यादा का विड्रॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें खास वेरिफिकेशन की जरूरत होगी.
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलना एक सुरक्षित फैसला है. जैसे आप सेविंग्स बैंक अकाउंट में खाता खोलते हैं उसी तरह पोस्ट ऑफिस के साथ भी खाता खोला जा सकता है. इसके बाद आप रेगुलर बेसिस पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते से पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन पोस्ट ऑफिस द्वारा 10 हजार रुपए या उससे ज्यादा के विड्रॉल को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किया गया था. अगर आपका अकाउंट भी पोस्ट ऑफिस में है तो आपको इन नियमों की जानकारी होना जरूरी है. मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन द्वारा 25 अगस्त को जारी किए गए सर्कुलर में ये बात कई गई है कि अगर कोई ग्राहक 10 हजार रुपए से ज्यादा का विड्रॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें खास वेरिफिकेशन की जरूरत होगी.
यहां नहीं होगा वेरिफिकेशन
नोटिफिकेशन में ये साफ किया गया कि 10 हजार रुपए से ज्यादा के अमाउंट विड्रॉल पर वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा लेकिन सिंगल हैंडेड पोस्ट ऑफिस में अधिक विड्रॉल के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को खत्म कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ खास कंडीशन में पोस्ट ऑफिस द्वारा लेन-देन की जांच भी की जा सकती है. ऐसे नियम पोस्ट ऑफिस में होने वाले बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए लाए गए हैं. इससे ठगी के मामलों को कम किया जा सकेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
क्या कहते हैं नियम
बैंकिग से जुड़े फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए पेश किए गए नियमों के अलावा पोस्ट ऑफिस ने विड्रॉल की लिमिट को भी बढ़ाया है. पहले अकाउंट होल्डर सिर्फ 5 हजार रुपए तक ही विड्रॉल कर सकते थे जिसे अब बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया था. इसके अलावा ब्रांच पोस्टमास्टर किसी भी कस्टमर के अकाउंट में 50 हजार रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन एक्सेप्ट नहीं करेगा. पोस्ट ऑफिस में देश का कोई भी नागरिक आसानी से अकाउंट खोल सकता है. यहां मिनिमम बैलेंस भी सिर्फ 500 रुपए मेन्टेन करना होता है. फिलहाल इस अकाउंट पर 4% की इंटरेस्ट रेट दी जा रही है. जो बाकि सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा है.
03:30 PM IST