PNB ने पेश किया खास क्रेडिट कार्ड, सिर्फ टच करके होगा पेमेंट, ठगी से रहेगा सुरक्षित
पंजाब नेशनल बैंक ने पेमेंट की प्रक्रिया को तेज बनाने और ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए के लिए एक खास तरीके का क्रेडिट कार्ड पेश किया है. इस कार्ड को PNB’S “WAVE N PAY” PLATINUM CREDIT CARDS नाम दिया गया है. आप सिर्फ इस कार्ड को मशीन में टच करके पेमेंट कर सकते हैं.
पीएनबी जल्द लाएगा बेहद खास क्रेडिट कार्ड (फाइल फोटो)
पीएनबी जल्द लाएगा बेहद खास क्रेडिट कार्ड (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक ने पेमेंट की प्रक्रिया को तेज बनाने और ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए के लिए एक खास तरीके का क्रेडिट कार्ड पेश किया है. इस कार्ड को PNB’S “WAVE N PAY” PLATINUM CREDIT CARDS नाम दिया गया है. इस कार्ड की सबसे बड़ी खूबी ये है कि आपको इस कार्ड के जरिए पेमेंट करने के लिए इसे किसी मशीन में लगाना या स्वाइप नहीं करना होता है. आप सिर्फ इस कार्ड को मशीन में टच करके पेमेंट कर सकते हैं. ये कार्ड पूरी तरह से कॉन्टेक्टलेस कार्ड है. इससे जहां पेमेंट की प्रक्रिया काफी तेज होती है वहीं ठगी की संभावना भी काफी कम हो जाती है.
आधुनिक तकनीक पर काम करता है ये कार्ड
पंजाब नेशनल बैंक का ये प्रीमियम क्रेडिट कार्ड न्यू फील्ड कम्यूनिकेशन तकनीक (NFC) रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडिएंटीफिकेशन तकनीक (RFID) के तहत काम करता है. इस तकनीके जरिए ही कार्ड को सिर्फ मशीन पर टच करने से ही पेमेंट हो जाता है. आपको मशीन में न तो पिन नम्बर डालना होता है और न हीं कहीं साइन करने होते हैं. बैंक जल्द ही इस कार्ड के कई और वेरिएंट पेश करने वाला है.
Zee Business Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस कार्ड के ये हैं फायदे
- ये कार्ड पूरी तरह से कॉन्टेक्ट लेस है. आप किसी भी तरह की खरीददारी करने के बाद इस कार्ड को पेमेंट मशीन पर टच करके पेमेंट कर सकते हैं. आपको न तो कहीं अपना पिन डालने की जरूरत है और न ही कहीं साइन करने की जरूरत है.
- रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक इस कार्ड को सिर्फ टच करके आप एक बार में मात्र 2000 रुपये का ही पेमेंट कर सकेंगे. अगर आपका बिल 2000 रुपये से अधिक है तो आपको कार्ड को मशीन में डालना या स्वाइप करना पड़ेगा.
- PNB के “WAVE N PAY” PLATINUM CREDIT CARDS के जरिए आप एक दिन में अधिकतम 6000 रुपये का ही पेमेंट कर सकेंगे. बैंक के इस कार्ड में वो सभी सिक्योरिटी फीचर दिए गए हैं जो बैंक के अन्य ग्लोबल क्रेडिट कार्ड में दिए गए हैं.
04:51 PM IST