PMC बैंक के ग्राहकों की परेशानी 3 महीने बढ़ी, इस तारीख के बाद मिल सकती है राहत
पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. अभी उन्हें 3 महीना और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
PMC बैंक पर 23 सितंबर 2019 को 6 महीने के लिये नियामकीय रोक लगा दी थी. (Dna)
PMC बैंक पर 23 सितंबर 2019 को 6 महीने के लिये नियामकीय रोक लगा दी थी. (Dna)
पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. अभी उन्हें 3 महीना और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि रिजर्व बैंक ने बैंक पर लगी नियामकीय (Regulator) पाबंदी अगले 3 महीने के लिए बढ़ाकर 22 जून 2020 तक करने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर 23 सितंबर 2019 को 6 महीने के लिये नियामकीय रोक लगा दी थी.
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, 'यह लोगों की जानकारी के लिए अधिसूचित किया जाता है कि 23 सितंबर 2019 के निर्देशों को 23 मार्च 2020 से अगले 3 महीने यानि 22 जून 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
इन निर्देशों की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है और आगे भी इनकी समीक्षा की जाएगी. बता दें कि रिजर्व बैंक के पास जिस तरह से कमर्शियल बैंकों के पुनर्गठन का अधिकार है, सहकारी बैंकों के मामले में वैसा अधिकार नहीं है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बयान में कहा गया है, 'जमाकर्ताओं (Depositor) के हितों की रक्षा और सहकारी बैंकिंग क्षेत्र की स्थिरता के लिए प्राधिकरणों और विभिन्न संबंधित पक्षों के परामर्श के आधार पर पीएमसी बैंक को उबारने की एक योजना पर काम जारी है.'
पीएमसी बैंक पर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं उनमें बैंक पर कर्ज देने और जमा स्वीकार करने पर भी रोक लगाई गई है. रिजर्व बैंक ने PMC बैंक के निदेशक मंडल को भी हटा दिया था और रिजर्व बैंक के एक पूर्व अधिकारी को बैंक का प्रशासक नियुक्त कर दिया था.
06:08 PM IST