Yes बैंक के कर्मचारियों की सैलरी 1 साल तक सुरक्षित रहेगी : FM
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Mar 06, 2020 07:01 PM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को Yes बैंक के खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है और रिजर्व बैंक उससे जुड़े मुद्दों का तेजी से समाधान करने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि Yes बैंक के कर्मचारियों की सैलरी 1 साल तक सुरक्षित रहेगी. Yes बैंक में नई इक्विटी के लिए पूरी कोशिश की थी. 3 अप्रैल से पहले यस बैंक का रीकास्ट होगा और SBI ने यस बैंक में निवेश करने की इच्छा जताई है.
1/6
हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित
2/6
रिजर्व बैंक का भरोसा
TRENDING NOW
3/6
रिजर्व बैंक
4/6
विड्राल लिमिट
5/6
SBI प्रशासक बना
6/6