World's Top Currency 2022: दुनिया की सबसे टॉप करेंसी जानते हैं आप? समझें भारतीय रुपये की उनके सामने क्या है वैल्यू
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 09, 2022 05:40 PM IST
World's Top Currency 2022: हर देश की अपनी मुद्रा होती है. उसी में उस देश में लेन-देन होता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी मुद्राएं हैं जो अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. इन मुद्राओं (Top Currency 2022) की वैल्यू दुनिया के बाकी देशों की मुद्राओ के मुकाबले ज्यादा है. हालांकि इन मुद्राओं में भारतीय रुपया (INR) को अभी वह स्थान नहीं मिल सका है. क्या आपने कभी इन मजबूत मुद्राओं पर गौर किया है? आइए हम यहां इन पर चर्चा करते हैं और साथ ही भारतीय करेंसी यानी भारतीय रुपया इनके सामने कहां ठहरता है, इसे भी समझ लेते हैं.
1/5
ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग
2/5
Jordan Dinar
TRENDING NOW
3/5
ओमान रियाल
4/5
बहरीन दिनार
5/5