यूज्ड कार खरीदने के लिए भी मिलता है ऑटो लोन, नई कार के लोन से होता है थोड़ा अलग, यहां जानें पूरी बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 26, 2022 06:22 PM IST
Used car loan: यूज्ड कार लोन की मदद से आप एक अच्छी सेकेंड हैंड कार खरीदी जा सकते हैं. यूज़्ड कार लोन (used car loan) आकर्षक ब्याज़ दरों पर ऑफर किए जाते हैं. इसका रीपेमेंट 7 साल तक की अवधि में किया जा सकता है. ज्यादातर बैंक (bank) और एनबीएफसी (NBFC) यूज्ड कार लोन देते हैं. हां, नई कार के लिए लिए जाने वाले ऑटो लोन के मुकाबले इस लोन पर आपको थोड़ा ब्याज ज्यादा चुकाना होता है. यूज्ड कार लोन खुद का कारोबार करने वाले और सैलरी पाने वाले कर्मचारी सकते हैं.
1/5
कौन ले सकता है लोन
2/5
कितने ब्याज पर मिलेगा लोन
TRENDING NOW
3/5
कुछ बैंक 100 प्रतिशत तक देते हैं लोन
4/5