UPI के जरिये करते हैं ट्रांजैक्शन तो नोट कर लें पैसे सेफ रखने के ये 5 तरीके, न होगा नुकसान और न होगी टेंशन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jan 27, 2023 01:53 PM IST
UPI transactions Safety tips: भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर सरकार काफी फोकस्ड है. आम आदमी के डिजिटल पेमेंट के लिए तमाम प्लेटफॉर्म मुहैया कराए गए हैं. इन्हीं में से एक है यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस.एनपीसीआई का भीम ऐप (BHIM App) इस्तेमाल में काफी आसान है.इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCL) ने तैयार किया है. आप थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप का भी इस्तेमाल करते हैं. देश में बड़ी तेजी से यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जा रहे हैं. ज्यादातर लोग यूपीआई से ट्रांजैक्शन (UPI transactions) करने लगे हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि यह ट्रांजैक्शन आप सुरक्षित कर रहे हैं? एनपीसीआई ने इसके लिए कुछ टिप्स बताए हैं जिसका ख्याल रख आप सुरक्षित ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
1/5
UPI ID वेरिफाई करें
2/5
UPI PIN का रखें ख्याल
TRENDING NOW
3/5
UPI PIN डालने का समझें मतलब
4/5