UPI ट्रांजैक्शन को हाथों-हाथ ले रहे लोग, अगस्त में कुल वैल्यू ₹10.73 लाख करोड़ के पार, जानें 31 दिनों में कितने लेन-देन हुए
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Sep 01, 2022 04:26 PM IST
UPI based transactions: यूपीआई (UPI) के जरिये डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन (UPI based transactions) का मूल्य इस साल अगस्त में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये हो गया. जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन का मूल्य 10.63 लाख करोड़ रुपये रहा था. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अगस्त 2022 के आंकड़े जारी कर दिए हैं. आइए हम यहां यूपीआई से होने वाले ट्रांजैक्शन के ट्रेंड को समझने की कोशिश करते हैं.
1/5
अगस्त में कितना रहा ट्रांजैक्शन
2/5
IMPS के जरिये कितना लेन-देन
TRENDING NOW
3/5
टोल प्लाजा पर भी यूपीआई का भरपूर इस्तेमाल
4/5
आधार आधारित पेमेंट में गिरावट
5/5