अब घर खरीदना हुआ और भी सस्ता, SBI ग्राहकों के लिए लेकर आया खास प्लान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 02, 2020 04:35 PM IST
अगर आप भी अपना घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एसबीआई (SBI Home loan) आपको सस्ते में होम लोन लेने का मौका दे रहा है. बैंक की ओर इस लोन पर आपको सिर्फ 7.90 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. बैंक ने इस बारे में ट्वीट करके अपने ग्राहकों को सूचना दी है.
1/5
बैंक ने किया ट्वीट
2/5
इन लोगों को देना होगा ज्यादा ब्याज
TRENDING NOW
3/5
महिलाओं को मिलेगी एक्सट्रा छूट
इसके अलावा बैंक लोन में महिलाओं को स्पेशल छूट दे रहा है. बैंक ने महिलाओं को लोन में 0.05 फीसदी एक्सट्रा छूट दी है. इसके अलावा एसबीआई के रियलिटी लोन के मामले में भी महिलाओं को 0.05 फीसदी की छूट मिल रही है. बता दें इस समय एसबीआई रियलिटी लोन की प्रभावी ब्याज दर पहले 5 सालों के लिए 8.65 से 8.85 फीसदी सालाना तक है. लेकिन महिलाओं के लिए यह दर 8.60 से 8.80 फीसदी सालाना तक होगी.
4/5
घर खरीदने से पहले भी मिलेगा होम लोन
इसके अलावा बैंक ने हाल ही में एक नई योजना शुरू की है. इस पहल में बैंक आपको घर खरीदने से पहले ही होम लोन दे देगा. आमतौर पर लोग पहले प्रापर्टी देखते हैं इसके बाद होम लोन के लिए बैंक के पास जाते हैं, लेकिन अब आप एसबीआई से प्री-अप्रूव्ड होम लोन लेकर घर की खोज शुरू करें तो सस्ता घर खरीदने में मदद मिलेगी.
5/5