SBI रविवार को भी ग्राहकों को दे रहा है बैंकिंग सेवाएं,जानिए कैसे मिलेगी सुविधा
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Apr 05, 2020 03:01 PM IST
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 पर नियंत्रण के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस मुश्किल समय में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों की हर संभव मदद कर रहा है. बैंक जरूरतमंद लोगों तक कैश पहुंचाने के लिए रविवार को भी काम कर रहा है. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से देश के कई दूरदराज के हिस्सों में कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) खोले हैं. ये कस्टमर सर्विस प्वाइंट रविवार को भी PM Garib Kalyan Yojana 2020 (PMGKY) के तहत लोगों को सरकार की ओर से दी गई राशि पहुंचा रहे हैं.
1/5
एसबीआई के कस्टमर सर्विस प्वाइंट रविवार को भी कैश दे रहे हैं
भारतीय स्टेट बैंक की डिब्रुगढ़ में स्थित Moran Branch के अंतर्गत आने वाले कस्टमर सर्विस प्वाइंट के जरिए रविवार को भी PMGKY के लाभार्थियों को कैश दिया गया. यहां आने वाले ज्यादातर ग्राहक मोखौली टी स्टेट (Mohkhuli Tea Estate) में काम करते हैं. यहां लोगों तक कैश पहुंचाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.
2/5
रविवार को भी जरूरतमंद लोगों तक कैश पहुंचा रहा है एसबीआई
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए देश भर में 52,198 कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) खोले हैं. बैंक की ओर से लोगों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने के लिए देश भर में लगभग 45,281 एटीएम भी चलाए जा रहे हैं. एटीएम के जरिए कैश निकालने के साथ ही आप कैश जमा करने और अन्य बैंकिंग सेवाओं का उपयोग भी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
जनधन खातों तक पहुंचाई जा रही है राशि
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने जनधन खाताधारकों के लिए खास प्रबंध किए हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कोविड-19 (Coronavirus) के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान जनधन खातों (Jandhan Account) से निकासी के लिए शेड्यूल तैयार किया है. महिलाओं के जन-धन खातों में शुक्रवार को 500 रुपये की पहली किस्त डाली जा रही है. लॉकडाउन के दौरान गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में की गई घोषणा के तहत यह पहली किस्त महिलाओं के जन-धन खाते में डाली जा रही है.
4/5
खाते के आखिरी नम्बर के आधार पर मिलेगा पैसा
सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि सभी महिला जन-धन खातों में तीन महीने तक 500 रुपये प्रति माह डाले जाएंगे. बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इसी के मद्देनजर निकासी के लिए एक प्लान तैयार किया गया है. SBI का यह निकासी प्लान लाभार्थियों के बैंक अकाउंट के अंतिम नंबरों पर आधारित है.
5/5