SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए अच्छी खबर, ₹6000 सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन और LED TV
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Jan 28, 2020 07:48 PM IST
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड यानी SBI Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगर आप OnePlus ब्रांड के स्मार्टफोन या LED TV खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अभी बेहतरीन मौका है. आप इनपर 6000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. इस ऑफर में आप OP 7 Pro, OP 7T और OP 7T Pro स्मार्टफोन और TV Q1 और TV Q1 Pro एलईडी टीवी को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. ये सभी ऑफर ईएमआई ट्रांजेक्शन पर लागू हैं.
1/5
सबसे ज्यादा 6000 का कैशबैक टीवी पर
इस ऑफर में सबसे ज्यादा कैशबैक वनप्लस की एलईडी टीवी मॉडल OnePlus TV Q1 Pro को खरीदने पर 6000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. यह कैश बैक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर मिलेंगे. इसके लिए मिनिमम ट्रांजेक्शन 85000 रुपये है. इसके अलावा TV Q1 मॉडल पर 5000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. इसके लिए मिनिमम ट्रांजेक्शन 59000 रुपये होना चाहिए.
2/5
स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा कैशबैक 3000 रुपये
TRENDING NOW
3/5
ऑफर की समय सीमा
4/5