SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, किसी अनजान लिंक को खोलने से गायब हो सकते हैं पैसे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, May 24, 2020 08:29 AM IST
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक की ओर से ट्वीट करके ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि लोगों को फर्जी SMS भेज कर बड़े ऑफर का प्रलोभन दिया जा रहा है, वहीं कुछ मामलों में देखा जा रहा है कोरोना माहामारी के बारे में जानकारी देने के लिए लिंक भेज कर बैंक ग्राहकों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है.
1/5
ठगी का हो प्रयास तो तुरंत यहां करें शिकायत
बैंक ने ग्राहकों को सावधान किया है कि किसी अनजान सोर्स से किसी तरह का ऐप डाउनलोड न करें नहीं तो आपके खाते से पैसे गायब हो जाएंगे. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि अगर किसी भी ग्राहक को लगता है कि उसके साथ किसी भी तरीके से ठगी का प्रयास किया गया है तो उसे तुरंत http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जा कर इसकी शिकायत दर्ज करनी चाहिए.
2/5
कॉर्ड क्लोनिक के जरिए हो सकती है ठगी
बैंक की ओर से ग्राहकों को किसी और बैंक का एटीएम इस्तेमाल करते समय बेहद सावधान रहने को कहा है. बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों के खाते से ATM Cards क्लोन (cloned ATM Cards) करके पैसे निकाले गए हैं उन्हें उनके पैसे जल्द से जल्द मिल सकें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही बैंक ने ग्राहकों को एटीएम इस्तेमाल करते समय कुछ सिक्योरिटी टिप्स (Security tips) को ध्यान में रखने की बात कही है.
TRENDING NOW
3/5
एटीएम के इस्तेमाल के समय रखें इन बातों का ध्यान
नियमित तौर पर अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलें एटीएम से पैसे निकालते समय या किसी तरह का ट्रांजेक्शन करते समय सबसे पहले यह देख लें कि स्क्रीन पर वेलकम मैसेज आ गया है. एटीएम का पिन गोपनीय होता है इसलिए ध्यान रखें कि पिन डालते वक्त आसपास में कोई नहीं हो. एटीएम ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद वेलकम स्क्रीन आने तक का इंतजार करें. अगर आपने पैसे निकाले हैं तो चेक करें कि बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया है या नहीं.
4/5