जब फुर्सत मिले तब करें अपने खाते से बड़ा ट्रांजेक्शन, आज रात से RBI देगा ये सुविधा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Dec 13, 2020 04:53 PM IST
आपको किसी को कोई बड़ा पेमेंट करना हो या कोई बड़ा बिजनेस ट्रांजेक्शन (big business transaction) करना हो अब आपको बैंक खुलने की चिंता नहीं करनी होगी. अब आप 24 घंटे में जब फुर्सत मिले अपने बैंक खाते से ट्रांजेकशन कर पाएंगे. रविवार रात 12.30 से आपको Real Time Gross Settlement System (RTGS) के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे मिलेगी.
1/5
RBI गर्वनर ने ट्वीट करके दी ये जानकारी RBI Governor gave this information
2/5
NEFT पर पहले ही मिली सुविधा
गौरतलब है कि आरबीआई ने एनईएफटी को पहले ही 24x7 कर दिया है. RBI ने एक बयान में कहा कि अब दुनियाभर में भारत कुछ ऐसे देशों की सूची में शामिल हो जाएगा जहां आरटीजीएस 24x7 उपलब्ध होगा. कुछ दिनों पहले हुई मॉनिट्री पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की मीटिंग में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस सुविधा का ऐलान किया था.
TRENDING NOW
3/5
ज्यादा पैसे का लेनदेन होगा आसान Transaction will be easier
4/5
नहीं देना होगा कोई चार्ज Will not pay any charge
आप अगर नेट बैंकिंग के जरिए खुद ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको काई चार्ज नहीं देना होगा. जुलाई 2019 से आरबीआई ने एनईएफटी और आरटीजीएस पर कोई अतिरिक्त चार्ज लगाना बंद कर दिया था. देश में डिजिटल लेन-देन (digital transactions) को बढावा इसके पीछे का उद्देश्य था. आरटीजीएस की सुविधा 26 मार्च 2004 को शुरु हुई थी. तब इसमें सिर्फ 4 बैंक थे. फिलहाल रोज लगभग 6.35 लाख उपभोक्ता, 4.17 लाख करोड़ रुपयों का लेन देन RTGS सिस्टम के जरिए करते हैं, इस समय 237 बैंकों में यह सुविधा है.
5/5