Internet Banking के जरिये ट्रांजैक्शन में क्या करें और क्या न करें, RBI ने दी ये जरूरी सलाह
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 15, 2022 04:51 PM IST
आप इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) का इस्तेमाल करते तो हैं लेकिन ऐसा करते समय कितना अलर्ट रहते हैं? नेट बैंकिंग से ट्रांजैक्शन करते समय क्या करें और क्या न करें, यह समझना बेहद जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस मुद्दे पर कुछ सलाह दिए हैं जिनका पालन करने पर आपको कोई आर्थिक नुकसान होने की संभावना नहीं के बराबर रह जाएगी.
1/8
सिक्योर ब्राउजर का इस्तेमाल
2/8
पासवर्ड मजबूत रखें
TRENDING NOW
3/8
ऐप रखें अपडेट
4/8
बैंक अकाउंट से ये चीजें रखें कनेक्ट
5/8
तब बैंक को तुरंत दें सूचना
6/8
स्मार्टफोन पर कभी नहीं सेव करें ये डाटा
7/8