RBI MPC की अनाउंसमेंट से पहले इन बैंकों ने दिया कस्टमर्स को झटका, महंगा हुआ कर्ज लेना, यहां देखिए लेटेस्ट रेट
Written By: कुमार सूर्या
Tue, Jun 07, 2022 04:13 PM IST
Bank Interest Rate: देश का सेंट्रल बैंक RBI अपनी द्विमासिक एमपीसी बैठक कर रही है. इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपने ब्याज दरों में इजाफा करने वाली है. इसके स्पष्ट संकेत गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी दे दिया है. हालांकि RBI MPC की अनाउंसमेंट से पहले ही कुछ बैंकों ने अपने कस्टमर्स के लिए लोन को महंगा कर दिया है. सरकारी बैंकों में केनरा बैंक और दो निजी बैंक- HDFC Bank और Karur Vysya Bank ने अपने लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. आइए देखते हैं लेटेस्ट रेट.
1/5
HDFC Bank MCLR Rate
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपनी MCLR दर बढ़ा दी है. इसमें 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार से नई दरें लागू कर दी गई हैं. ओवरनाइट लोन के लिए MCLR दर 7.15% से बढ़ाकर 7.50% कर दिया गया है. वहीं, एक महीने के लोन पर दर 7.20% से बढ़कर 7.55% हो गई है. 1 साल के लिए HDFC Bank की MCLR रेट 7.85% है.
2/5
Canara Bank MCLR Rate
TRENDING NOW
3/5
करूर वैश्य बैंक ने भी बढ़ाए रेट
4/5