RBI की तरफ से जारी होने वाले नोटों के नंबर में छुपी होती है 'बर्थ-डेट', आपके पास है तो बन सकते हैं 'धनवान'
Written By: शुभम् शुक्ला
Fri, Jun 10, 2022 09:05 AM IST
RBI Banknotes: क्या आपने कभी अपनी जेब में रखे नोटों के नंबरों को ध्यान से देखा है. इन नंबरों पर छुपी जानकारी तलाशने की कोशिश की है? अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जो शायद आपने कभी नोटिस न की हो. RBI की तरफ से जारी होने वाले नोटों के नंबर पर आपकी या किसी सेलेब्रिटी की जन्मतिथि (Date of Birth) हो सकती है. ऐसे नोट न सिर्फ आपके लिए खास हैं, बल्कि यही नोट आपको 'धनवान' बना सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ईबे (ebay) पर ऐसे नोटों की बोली लगाई जाती है, जिसमें ऐसे खास नोट हजारों-लाखों रुपए तक के बिकते हैं.
1/9
क्या है इनकी खासियत?
स्पेशल सीरीज वाले नोट बहुत कम लोगों के पास होते हैं. इनमें ही ऐसे भी नोट होते हैं जिनमें डेट ऑफ बर्थ लिखी होती है. जरूरी नहीं ये नोट आसानी से मिल जाए, लेकिन इत्तेफाक से ये नोट हाथ आए तो इसे नजरअंदाज न करें. ऐसे नोट स्पेशल कैटेगरी में रखे जाते हैं. इन नोटों की बोली लगती है. कीमत इस आधार पर तय होती है कि उस पर लिखा नंबर कितना खास है. हाल ही में ईबे पर एक बर्थ-डेट वाले नोट की नीलामी की गई. यह नोट एम सारावनन के नाम पर है. उनकी बर्थ-डेट इस नोट के नंबरों से मेल खाती है. नीलामी में इसकी शुरुआती कीमत 5 डॉलर रखी गई है.
2/9
क्यों खास है ये नोट?
TRENDING NOW
3/9
पहले भी बिकते रहे हैं नोट
eBay पर ही कुछ समय पहले एक रुपए (One rupee Note) का एक नोट 7 लाख रुपए में बेचा गया था. 7 लाख रुपए में बिकने वाले एक रुपए के नोट की खासियत थी कि वह आजादी से पहले का एकमात्र नोट था. जिस पर उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन हैं. 87 साल पुराने इस नोट को ब्रिटिश इंडिया की ओर से 1935 में जारी किया गया था.
4/9
चुकाई जाती है बड़ी रकम
यूनीक और एन्टीक नोट (antique bank notes) और क्वॉइंस पर कलेक्टर्स पैसे खर्च करते थे, लेकिन जैसे-जैसे इन पर मिलने वाला रिटर्न कई गुना बढ़ा है. लोग बतौर निवेशक भी इन नोट और क्वाइंस को खरीदने लगे हैं. भारत के मुकाबले विदेशी बाजार इस मामले में काफी आगे निकल चुके हैं. जॉर्जिया का सबसे पुराना और दुर्लभ बैंक नोट 30 हजार डॉलर से नीलामी पर लगाया गया. बाद में ये नोट और ऊंची कीमत पर नीलाम हुआ.
5/9
1 करोड़ डॉलर में बिका एक डॉलर का सिक्का
अगर सिक्कों और बैंक नोट के बाजार की बात करें तो 1794 के 1 डॉलर का एक सिक्का 2013 में 1 करोड़ डॉलर में बिका था. वहीं, 1891 के 1000 डॉलर का नोट अप्रैल 2013 में 25 लाख डॉलर का बिका था. भारतीय मुद्राओं की बात करें तो इनकी कीमत का अंदाज लगाना मुश्किल है लेकिन भारत की दुर्लभ करेंसी पर नजर रखने वाली वेबसाइट की माने तो 1970 के दौरान का सौ रुपए के एक नोट की कीमत 15 से 20 हजार रुपए हो सकती है. वहीं 1964 में छपे 1 रुपए के नोट की कीमत इससे भी कहीं ज्यादा आंकी गई है.
6/9
किन नोट पर रखें नजर?
जानकारों के मुताबिक, बाजार में दो तरह के नोट या सिक्कों के लिए ज्यादा कीमत दी जाती है. पहली अगर वो दुर्लभ हो या फिर उस नोट के नंबरों में कुछ यूनीकनेस हो. रुपए के नोट का दुर्लभ होने से साफ मतलब है कि वो नोट कहीं और आसानी से उपलब्ध नही हो. ऐसे नोट की कीमत लाखों मे जा सकती है. दूसरा अगर यूनिक नंबर किसी खास डेट या सीरीज नंबर से मैच करता है तो उस नोट की कीमत भी काफी ज्यादा हो सकती है.
7/9
खास थीम पर छापे जाते हैं नोट
नोट भी एक खास थीम पर छापे जाते हैं. कई बार किसी खास एचीवमेंट को दर्शाने वाले नोट छापे जाते हैं. संग्रहकर्ता इस तरह की थीम वाले नोट के पूरे कलेक्शन को लेना पसंद करते हैं. नोट की कीमत इस हिसाब से तय होती है कि वो थीम कितनी महत्वपूर्ण थी. गवर्नर के हस्ताक्षर के आधार पर भी नोट की कीमत बढ़ती है. अगर कोई गवर्नर कम वक्त के लिए अपने पद पर रहा हो तो उनके हस्ताक्षर वाले नोट की कीमत और बढ़ जाती है.
8/9
सबसे महंगा बिकता है ‘स्टार’ नोट
ये नोट सबसे महंगे बिकते हैं. ऑनलाइन साइट पर 1988 में छपे 10 रुपए के नोट पर छपाई गलत हुई थी. जिसके कारण ये नोट काफी यूनिक बने. वहीं, स्टार नोट यानि वो नोट जो किसी गलत छपाई वाले नोट की जगह गड्डी में रखे जाते हैं ऐसे नोट की डिमांड भी काफी है. इन्हें स्टार नोट कहते हैं क्योंकि इनमें नंबर के साथ स्टार लगा होता है. इन नोट की असली कीमत ऑक्शन के दौरान ही पता चलती है.
9/9