एक वीडियो कॉल से घर बैठे खुल जाएगा बैंक अकाउंट, देश में पहली बार इस बैंक ने शुरू की ये सर्विस
Written By: सौरभ सुमन
Tue, May 19, 2020 12:39 PM IST
बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए अबतक आपको खुद से ब्रांच तक जाना होता है. इसके अलावा ऑनलाइन भी सेवा लेनी होती है. लेकिन अब टेक्नोलॉजी और रेगुलेटरी बॉडी के परमिशन के बाद बैंकिंग सिस्टम में महज एक वीडियो कॉल से भी घर बैठे आपका बैंक अकाउंट खुल सकता है. प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने 18 मई को Kotak 811 savings account के तौर यह सुविधा शुरू की है. देश में यह इस तरह की पहली सुविधा है.
1/5
वीडियो कॉल पर फुल केवाईसी
2/5
घर पर ये चीजें मौजूद होनी चाहिए
TRENDING NOW
3/5
फुल केवाइसी के लिए तैयार हो डॉक्यूमेंट
4/5