India Post पेमेंट बैंक ने दो साल में ही जोड़े दो करोड़ अकाउंट, जानिये क्या सुविधाएं मिलती हैं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Feb 28, 2020 05:42 PM IST
देश के सबसे बड़े नेटवर्क वाले भारतीय डाक पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नाम से दो साल से भी कम समय पहले शुरू हुई इस सेवा को कस्टमर को भारी सपोर्ट मिला है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, हर तिमाही इंडिया पेमेंट बैंक ने करीब 33 लाख कस्टमर बनाए. बैंक ने पिछले साल अगस्त में एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. जबकि अगले एक करोड़ कस्टमर सिर्फ 5 महीने में जोड़ लिए.
1/5
विशाल नेटवर्क
2/5
NEFT, RTGS, IMPS की भी सुविधा
TRENDING NOW
3/5
डोर स्टेप बैंकिंग और दूसरी सुविधा
4/5