Indian Currency Note: करेंसी नोट पर देश की ये धरोहर हैं छपी, ₹10 से लेकर 2000 रुपये तक के नोट पर यहां देखें तस्वीरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 15, 2022 04:55 PM IST
Indian Currency Note: भारतीय करेंसी नोट (Indian Currency Note) आप रोज इस्तेमाल करते हैं.जब नोट पर छपी तस्वीर की बात आती है तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जहन में आते हैं. लेकिन हर नोट पर महात्मा गांधी के अलावा कुछ और भी खास तस्वीर छपी होती हैं. क्या आपने इन पर कभी गौर किया है? क्या 10 रुपये, क्या 2000 रुपये हर नोट पर आपको भारतीय धरोहर की झलक दिखाई देती है. हर नोट अपने आप में खास है. इन पर छपी भारतीय धरोहरों की तस्वीरें इन्हें एक अलग पहचान देती हैं. यहां हम 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोट पर छपी तस्वीरों को देखते हैं.
1/7
2000 रुपये के नोट पर चंद्रयान
2/7
500 रुपये के नोट पर लाल किला
TRENDING NOW
3/7
200 रुपये के नोट पर सांची का स्तूप
4/7
100 रुपये के नोट पर रानी का पाव
5/7
50 रुपये के नोट पर हम्पी
6/7