Cheque bounce: चेक को लेकर न बरतें लापरवाही, बाउंस होने पर हो सकती है ये परेशानी
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Mar 23, 2020 01:49 PM IST
चेक (Cheque) से पेमेंट बड़ी संख्या में की जाती है. लेकिन इसके बाउंस होने के मामले भी कम नहीं हैं. चेक बाउंस (Cheque bounce) होने पर चेक देने वाले के साथ ही ऐसा चेक जमा करने वाले पर भी बैंक पैनाल्टी लगाते हैं. बैंक का कहना है कि इससे उसका समय बर्बाद होता है और अनावश्यक पेपरवर्क करना पड़ता है, इसलिए ये पैनाल्टी लगाई जाती है. इस पैनाल्टी पर जीएसटी (GST) भी लागू होता है. यहां जानते हैं कि आखिर चेक क्यों बाउंस होता है और इसके लिए पेनाल्टी कितनी देनी होती है.
1/4
ये हैं बड़ी वजह
2/4
तारीख और राशि में अंतर
TRENDING NOW
3/4