Phishing Alert: एक गलत क्लिक और अकाउंट साफ! इन गलतियों से लगती है आपकी प्राइवेसी में सेंध, जानें कैसे होगा बचाव
Phishing Alert: इंटरनेट की दुनिया में हैकर्स आपके एक गलत कदम की ताक में रहते हैं, जिससे वे आपको लाखों की चपत लगा सकें. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन से मेल्स या मैजेस सही हैं और कौन से फेक.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Phishing Alert: आज के समय में हमारा ज्यादातर काम आसानी से ऑनलाइन हो जाता है. बैंक से जुड़े ट्रांजैक्शन से रेस्त्रां से खाना मंगाने तक हम सब कुछ ऑनलाइन ही कर लेते हैं. ऐसे में हमारी फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन से लेकर पर्सनल डेटा जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस या ईमेल तक सब कुछ ऑनलाइन लीक होने के चांसेज भी काफी बढ़ गए हैं. हैकर्स इन जानकारी का फायदा उठाकर बड़ी ही आसानी से हमारे बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर हमें चपत लगा सकते हैं. अगर आपको भी इस भारी नुकसान से बचना है, तो कुछ बातों को जरूर ध्यान रखें.
Make sure you don't fall prey to emails and offers promising you big wins at a low price. Because you might have to pay a heavy price later! Ab Phishing se bachna #HaiAsaan. Just delete the email and Report it and Stay Savdhaan.#SeeYourselfIinCyber #ItsEasyToStaySafeOnline pic.twitter.com/VHk5yMNVbQ
— Bank of India (@BankofIndia_IN) October 3, 2022
फिशिंग क्या है?
किसी की भी पर्सनल जानकारी या डेटा को गलत तरीके से हासिल करने की इलेक्ट्रॉनिक तकनीक को फिशिंग कहते हैं. इसके लिए हैकर्स लुभावने ऑफर्स, फेक मेल्स और लिंक्स का इस्तेमाल करते हैं. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे मछली पकड़ने के लिए आप नदी में चारा डालते हैं उसी तरह हैकर्स आपकी निजी जानकारी को हासिल करने के लिए लुभावने ऑफर्स का चारा डाल कर फिशिंग (Phishing) करते हैं.
फिशिंग को कैसे पहचानें
TRENDING NOW
कोई भी मैसेज, ईमेल या लिंक्स किसी भी फिशिंग का हिस्सा है या नहीं इसे बस कुछ बातों को ध्यान में रखकर जाना जा सकता है. जैसे,
- ऐसे लुभावने ऑफर्स जिनपर यकीन न हो
- किसी तरह की इमरजेंसी या धमकी भरे मैसेज
- अजीबोगरीब बिजनेस ऑफर्स
- किसी अनजान लिंक्स से ऐप इंस्टॉल करने की रिक्वेस्ट
- पैसे, बैंकिंग क्रेडेंशियल या पर्सनल इंफॉरमेंशन शेयर करने की रिक्वेस्ट
- मैसेज या ईमेल्स में स्पेलिंग या ग्रामर की गलतियां
- ईमेल या मैसेज में भेजने वाली की जानकारी न होना
फिशिंग से कैसे बचें
- किसी भी अनजान लिंक या ईमेल का रिप्लाई न दें, बल्कि उसे डिलीट कर दें
- मैसेज या ईमेल भेजने वालों को ब्लॉक कर दें
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, और न ही ऐसे किसी लिंक से कोई ऐप इंस्टॉल करें
- OTP, PIN या पासवर्ड किसी से भी शेयर न करें
- किसी भी तरह से फिशिंग या फ्रॉड की जानकारी होने पर या इसका शिकार होने पर भारत सरकार के पोर्टल www.cybercrime.gov या साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं
03:19 PM IST